Book Title: Vidwat Ratnamala Part 01
Author(s): Nathuram Premi
Publisher: Jain Mitra Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 158
________________ (१४६) करना चाहते थे और वह विकार जैसा कि उक्त कथामें कहा गया है-कुष्ठरोग था। __दूसरे दिन महाराजने जाकर देखा तो वादिराजसूरिका दिव्य शरीर था-उनके शरीरमें किसी व्याधिका कोई चिन्ह नहीं दिखलाई देता था। यह देखकर उन्होंने उस पुरुषकी ओर कोपभरी दृष्टि से देखा निसने कि दरवारमें इस बातका निकर किया था । मुनिराज राजाकी दृष्टिका अभिप्राय समझकर वोले-राजन्, इस पुरुषपर कोप करनेकी आवश्यकता नहीं है । वास्तवमें उसने सच कहा था मैं सचमुच ही कोढ़ी था और उसका चिन्ह अभी तक मेरी इस कनि. ' ष्टिका ( अंगुली ) में मौजूद है । धर्मके प्रभावसे मेरां कुष्ट आज ही दूर हुआ है। इत्यादि । यह सुनकर महाराजको बड़ा आश्चर्य हुआ। मुनिराजपर उनकी बड़ी भक्ति हो गई । मल्लिपेणप्रशस्तिक .. 'सिंहसमर्थ्यपीठविभवः ' विशेषण इसी वातको पुष्ट करता है । ऐसे प्रभावशाली महात्माकी जयसिंहनरेश अवश्य ही भक्ति करते होंगे। वादिराजसूरि कैसे दिग्गज विद्वान् थे, इस वातका अनुमान पाठक नीचे लिखे हुए पद्योंसे करेंगे । ये पद्य श्रवणवेलगुलके 'मल्लिषेणप्रशस्ति । नामक शिलालेखमें खुदे हुए हैं: त्रैलोक्यदीपिका वाणी द्वाभ्यामेवोदगादिह । जिनराजत एकस्मादेकस्माद्वादिराजतः ॥१॥ आरुद्धाम्बरमिन्दुविम्वरचितौत्सुक्यं सदा यद्यश छत्रं वाक्चमरीज-राजिरुचयोऽभ्यर्ण च यत्कर्णयोः । १. यह प्रशस्ति शक संवत् १०५० की लिखी हुई है।

Loading...

Page Navigation
1 ... 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189