Book Title: Shravanbelogl aur Dakshin ke anya Jain Tirth
Author(s): Rajkrishna Jain
Publisher: Veer Seva Mandir Trust

View full book text
Previous | Next

Page 44
________________ १२ श्रवणबेलगोल और दक्षिण के अन्य जैन तीयं भगवान ऋषभदेव ने 'राजा' यह शब्द मेरे तथा भरत दोनो के लिए दिया था । वह अवश्य ही हमारे पिता की दी हुई पृथ्वी हमसे छीनना चाहता है अत उसका प्रत्याख्यान ( तिरस्कार ) होना ही चाहिए। मुझे पराजित किये बिना भरत इस पृथ्वी का उपभोग नही कर सकता, अत. तू जाकर अपने स्वामी को युद्ध के लिए तैयार कर दे । दूत ने सव समाचार महाराज भरत को सुना दिए । दोनो ओर से भयंकर युद्ध की तैयारी हुई। दोनो ओर के मन्त्रियो ने सोचा कि दोनो भाई तद्भव मोक्षगामी है, इनकी कुछ भी क्षति नही होगी । इनका युद्ध क्रूर ग्रहो के समान शान्ति के लिए नही है । इनके युद्ध से दोनो पक्ष के योद्धाओ का व्यर्थ संहार होगा और इसमे धर्म तथा यश का विघात होगा । यह सोच कर और नर- सहार से डरकर दोनो ओर के मन्त्रियो ने दोनो की आज्ञा लेकर धर्म-युद्ध की घोषणा कर दी । इन दोनो के वीच दृष्टि-युद्ध, जल-युद्ध और मल्ल-युद्ध का निश्चय हुआ । युद्ध प्रारम्भ हुआ । अत्यन्त वीर और निर्निमेष दृष्टिवाले वाहुवली ने दृष्टियुद्ध मे भरत को पराजित किया । इसके पश्चात् मदोन्मत्त और अभिमानोद्धत दोनो भाई जलयुद्ध के लिए सरोवर मे प्रविष्ट हुए । इसमें भी बाहुबली की विजय हुई । इसके पश्चात् वे दोनो नर शार्दूल मल्लयुद्ध के लिए रंगभूमि में आ उतरे । उन दोनो भाइयो का अनेक प्रकार से हाथ हिलाने, ताल ठोकने, पैतरा वदलने और भुजाओ के व्यायाम से वडा भारी मल्लयुद्ध हुआ । इसमे बाहुवली ने भरत को दोनो हाथो से उठाकर क्षणमात्र में ऊपर घुमा दिया, परन्तु

Loading...

Page Navigation
1 ... 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131