Book Title: Shraman Sanskruti Siddhant aur Sadhna
Author(s): Kalakumar
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 184
________________ गीता और श्रमण संस्कृति : एक तुलनात्मक अध्ययन १७१ निष्कामता को श्रेष्ठ बताया है 133 जो निष्काम होता है, वह न मृत्यु से ग्रस्त होता है और न शाश्वत सुख से दूर । ३४ जिस प्रकार अग्नि पुराने सूखे काठ को शीघ्र ही भस्म कर डालती है, उसी प्रकार आत्म-समाहित निस्पृह साधक कर्मों को कुछ ही काल में नष्ट कर डालता है । ३५ जो इस लोक से निरपेक्ष है, अर्थात इस लोक की यशप्रतिष्ठा आदि के लिए कर्म नहीं करता; परलोक में भी अप्रतिबद्धअनासक्त है अर्थात परलोश में सूखादि की कामना से अभिभूत होकर कर्म नहीं करता, वही सच्चा श्रमण है।३६ जिस साधक की अन्तरात्मा भावनायोग (निष्काम-साधना) से शुद्ध है, वह जल में नौका के समान है, अर्थात् वह संसार-सागर को तैर जाता है, उसमें डूबता नहीं है ।३७ साथ ही वह अन्य मनुष्यों के लिए भी चक्षु के समान पथ-प्रदर्शक बन जाता है।३८ जिस प्रकार कीचड़ में पड़ा हुआ सोना कीचड़ से लिप्त नहीं होता, उसे जंग नहीं लगता है, उसी प्रकार ज्ञानी संसार के पदार्थ समूह में विरक्त होने के कारण कर्म करता हुआ भी कर्म से लिप्त नहीं होता ।३९ किन्तु जिस प्रकार लोहा कीचड़ में पड़कर विकृत हो जाता है, उसे जंग लग जाता है, उसी प्रकार अज्ञानी पदार्थों में रागभाव रखने के कारण कर्म करते हुए विकृत हो जाता है, कर्म से लिप्त ३३. सव्वत्थ भगवया अनियाणया पसत्था ॥ -स्थानांग ६३१ ३४. नेव से अन्तो नेव दूरे। -आचारांग ११५१ ३५. जहा जुन्नाई कट्ठाई हव्ववाहो पमत्थइ. एवं अत्तसमाहिए अणिहे । -आचारांग १।४।३ ३६. इहलोगणिरावेक्खो, अप्पडिबद्धो परम्मि लोयम्हि ।-प्रवचन० ३।२६ ३७. भावणाजोगसुद्धप्पा, जले णावा व आहिया । —सूत्रकृतांग १।१५।५ ३८. से हु चक्खू मणुस्साणं, जे कंखाए य अन्तए। -सूत्र० १।१५।१४ ३९. णाणी रागप्पजहो, सव्वदव्वेसु कम्म मझगदो।। थो लिप्पइ रजएण दु, कद्दममझे जहा कणय ॥ -समयसार २१८ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238