Book Title: Sachitra Mukh Vastrika Nirnaya
Author(s): Shankarmuni
Publisher: Shivchand Nemichand Kotecha Shivpuri

View full book text
Previous | Next

Page 60
________________ [ २४ ] मुखवस्त्रिका | है । और व्यर्थ के बाद विवाद में धर्म का खून कर रहे हैं क्या यह अच्छे विचारा का सुबूत हैं ! और एक ही सूत्र में ऐसा लिखा हो सो बात नहीं है । और भी कई सूत्रों में इस के प्रमाण विद्यमान हैं । सामायिक सूत्र में लिखा है ་ मुहरांतगेण कणोडियाए, विणा बंधह जे कोवि सावर धम्मकिरियायं करंति तस्स एका रस्स सामाइयस्वर्ण पाय च्छितं भवति । अर्थात् यदि कोई श्रावक मुखवस्त्रिका को कानों में वांधे विना ही धर्म क्रिया करेतो उसके प्रायश्चित में उसको ११ (एकादश) सामाई [ सामायिक ] करना पड़ता है । श्रतश्रावकों को धर्मक्रिया करते समय मुखवस्त्रिका मुख पर अवश्य बांधनी चाहिए। श्रव देखिएगा । जब श्रावकों के लिए ऐसी धर्म्माज्ञा है तो साधु उससे विमुख कैसे रह सकते हैं । वल्कि गार्हस्थ्य जीवन में तो धर्म्म क्रिया का समय नियत है और इसीलिए श्रावक को धर्म क्रिया के समय ही मुखवस्त्रिका बांधने का आदेश किया है । परन्तु साधु जीवन में तो हर समय धर्म क्रिया में प्रवृत्त रहना पड़ता है । और ऐसी दशा में मुखवस्त्रिका साधुओं को हर समय वांधनी चाहिए | परंतु मन्दिर मार्गी साधु महात्मा हर समय तो दूर किसी भी समय नहीं - बांधते है तो क्या उनको यही उचित है कदापि नहीं ! त्रिकाल में भी नहीं ?? मन्दिर मार्गीय भाइयों का यह भी कथन है कि, मुखवस्त्रिका जीव हिंसा निवृत्यर्थ नहीं है पुस्तक पर ध्रुक न गिर जाय इसलिए पुस्तकावलोकन के समय मुख के थाड़ी रख लेना चाहिए । सो उनका यह कहना असत्य है । मुखवस्त्रिका जीव हिंसा निवृत्यर्थ है इस का प्रमाण भी चाहिए अन

Loading...

Page Navigation
1 ... 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101