Book Title: Sachitra Mukh Vastrika Nirnaya
Author(s): Shankarmuni
Publisher: Shivchand Nemichand Kotecha Shivpuri

View full book text
Previous | Next

Page 72
________________ [ ३४ ] मुखपत्रिका निषेध करनेवाले, नेत्र बन्द कर अरिहत का ध्यान करनेवाले सव श्रावकों को पोपादि व्रत करानेवाले, मुखवस्त्रिका से मुँह बांधनेवाले और पचन पाचन अग्नि आदि श्रारंभ से अलग रहनेवाले होते है । K जो बात शास्त्र सम्मत है और प्राचीन काल से प्रचलित है उसका वर्णन तो केवल जैन शास्त्रों में ही क्या किन्तु अन्य धर्मों के ग्रन्थों मे भी विशद रूप से मिलना है । पाठक ' श्रय तो श्राप जान ही गए है कि, वैष्णवों के ग्रन्थ भी मुख वस्त्रिका मुँहपर वार्धन की शहादत दे रहे हैं। इस से बढकर हमारी सत्यता का उदाहरण और क्या हो सकता है ? आप ही कहिए ? भिन्न २ मतावलम्बी यूरोपियन सज्जनों की साक्षी हम विदेशी विद्वानों एवम् भिन्न भिन्न मतावल - स्वियों की राय इस विषय में क्या है, यह प्रगट करना चाहते हैं " दुनिया के धर्म" नामक पुस्तक में जॉन मेडिक एल एल डी की सम्मति पृष्ट १२८ पर उद्धृत है कि, "यति" लोग अपनी ज़िन्दगी को निहायत मुस्तकिल मिजाज़ी से वसर करते हैं । और वे अपने मुँह पर एक कपड़ा बाधे रसते हैं जो कि छोटे २ कीड़े वगेर को अन्दर जाने से रोक देता है'। 1 • फिर भी देखिये । " एन्साइक्लोपीडिया ” नामक छटी पुस्तक के २६८ वै पृष्ट पर इस प्रकार लिखा है - " यति लोग अपनी जिन्दगी निहायत सत्र और इस्तकलाल के साथ बसर करते है। और एक पतला कपड़ा मुंहपर बाधे रखते है और एकान्त में बैठे रहते है "" ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101