Book Title: Ratnatray Vidhan Author(s): Rajmal Pavaiya Publisher: Tirthdham Mangalayatan View full book textPage 6
________________ श्री रत्नत्रय विधान । श्री रत्नत्रय विधान समुच्चय पूजन स्थापना (ताटंक) प्रभु रत्नत्रय को आह्वानन कर अंतर में पधराऊँ । रत्नत्रय सन्निकट होऊँ मैं पूजन कर ध्रुव सुख पाऊँ ॥ निरतिचार रत्नत्रय पालू निज स्वरूप को ही ध्याऊँ। मंगलमय विधान करके प्रभु आत्मशान्ति उर में लाऊँ ॥ (दोहा) भाव सहित पूजन करूँ, रत्नत्रय की आज/- . रत्नत्रय की कृपा से, पाऊँ निजपद राज॥ ॐ ह्रीं श्री सम्यग्दर्शनज्ञानचारित्र अत्र अवतर अवतर संवौषट् । ॐ ह्रीं श्री सम्यग्दर्शनज्ञानचारित्र अत्र तिष्ठ तिष्ठ ठः ठः स्थापनम्। ॐ ह्रीं श्री सम्यग्दर्शनज्ञानचारित्र अत्र मम सन्निहितो भव भव वषट् । (वीरछन्द) सम्यक् शुद्ध सहज जल द्वारा मिथ्याश्रम प्रभु दूर हटाव । जन्म मरण का क्षय कर डालूँ साम्य भाव रस मुझे पिलाव ॥ दर्शन ज्ञान चरित्र साधना से पाऊँ निज शुद्ध स्वभाव । रत्नत्रय की पूजन करके राग-द्वेष का करूँ अभाव ॥ ॐ ह्रीं श्री सम्यग्रत्नत्रयधर्माय जन्मजरामृत्युविनाशनाय जलं नि. स्वाहा। शुभ भावों का चंदन घिस-घिस निज से किया सदा अलगाव । भव ज्वाला शीतल हो जाये ऐसी आत्म प्रतीति जंगाव । दर्शन ज्ञान चरित्र साधना से पाऊँ निज शुद्ध स्वभाव । रत्नत्रय की पूजन करके राग-द्वेष का करूँ अभाव । | ॐ ह्रीं श्री सम्यग्रत्नत्रयधर्माय संसारतापविनाशनाय चंदनं नि. स्वाहा।Page Navigation
1 ... 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34