Book Title: Prastut Prashna
Author(s): Jainendrakumar
Publisher: Hindi Granthratna Karyalaya

View full book text
Previous | Next

Page 235
________________ मार्क्स ओर अन्य २१९ लोगोंकी बेचैनी, इन दोनों के संयोगने समाजवादी स्वनको जन्म दिया । अचरज नहीं कि उस समय बौद्धिक लोगों का ध्यान इतनी विवशतासे उस ओर खिंचा । मासिज्म निःसन्देह उस समय प्रचलित कई विचारधाराओं को अपने में समा लेता है । वह उनका समन्वय होने के कारण प्रबल हो सका। लेकिन अंतमें जाकर उसका आधार वर्ग विभेद है, अभेद नहीं । इसलिए यथाशीघ्र उसकी अपर्याप्तता उभर कर प्रमाणित हो आती है । प्रश्न – हिटलर तथा मुसोलिनीकी आज जो सफलता दिखाई दे रही है, उसका आधार भी क्या श्रद्धा ही है ? उत्तर—हा, मानना होगा कि वही हैं । वे अपने विचारके साथ जितने एक हैं अर्थात् जितना उसे अपने आचरण में उतारते हैं, उतने ही उनके विचार प्रबल दीखते हैं । इसका मतलब यह नहीं कि उन विचारों में अपने आपमें कोई स्थिर सचाई है । उनमें उतनी ही सचाई है जितनी जीवनके जोरसे डाली जा सकी है । जीवन चूँकि मूलतः एक है, यानी आत्मैक्य है, इसलिए जो विचार और जो व्यक्तित्व इतिहासके अंतरालको पार कर सबसे बलशाली और अविरोध्य सिद्ध होगा वह धार्मिक होगा । धार्मिक, अर्थात् ऐक्य भावना से परिपूर्ण । हिटलर और मुसोलिनी, यह तो मानना ही होगा कि, अपने पूरे व्यक्तित्वसे किसी एक मन्तव्य के प्रतिनिधि बन गये हैं । उनमें मानो एक समूचा राष्ट्र ही ( तात्कालिक ) ऐक्य पा जाता है । यही बात लेनिन में थी । छोड़िए इज़्मों को, लेकिन लेनिन और मुसोलिनी में बहुत फासला नहीं है । 1 1 प्रश्न- फिर मासिज्म और फालिज़्म में भी तो बहुत कम फासला रह जाता है ? 1 उत्तर - मेरे खयाल में यह फासला सचमुच बहुत अधिक नहीं है । उनकी प्रकृतियों में अंतर नहीं है । घोषों में और तर्कों में अवश्य अनबन है । मुझे तो जान पड़ता है कि अन्तःप्रकृति से दोनों ही एक हैं । मासिज्म बुद्धि-प्रधान है, फासिज्म कर्म - प्रधान है । लेकिन दोनों ही शक्तिके पूजक हैं । जैसे पूँजीवाद मासिज्मको जन्म देता है, वैसे ही मुझे प्रतीत होता है कि मासिज्म की पूँछ के पीछे मुँह खोले फासिज़्म जरूर आयेगा । वह तो एक चक्कर है । उसपर पड़े कि जाने-अनजाने चकराना ही होता है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264