________________
| प्राकृत भाषा
संज्ञा शब्दों का विभक्ति-विवरण
अकारान्त (पु.)
प्रथमा एकवचन 1/1 प्राकृत भाषा में अकारान्त पुल्लिंग संज्ञा शब्दों के प्रथमा विभक्ति एकवचन में 'ओ' प्रत्यय जोड़ा जाता है। जैसेदेव (पु.) (देव+ओ) = देवो (प्रथमा एकवचन)
1.
--------------------
अकारान्त (पु.)
प्रथमा बहुवचन 1/2 2. (i) प्राकृत भाषा में अकारान्त पुल्लिंग संज्ञा शब्दों के प्रथमा विभक्ति
बहुवचन में अन्त्य स्वर 'दीर्घ' हो जाता है। जैसेदेव (पु.) देव का अन्त्य स्वर दीर्घ होने पर = देवा (प्रथमा बहुवचन)
द्वितीया बहुवचन 2/2 (ii) प्राकृत भाषा में अकारान्त पुल्लिंग संज्ञा शब्दों के द्वितीया विभक्ति
बहुवचन में अन्त्य स्वर का 'दीर्घ' और 'ए' हो जाता है। जैसेदेव (पु.) देव का अन्त्य स्वर दीर्घ और ए होने पर = देवा, देवे
_ (द्वितीया बहुवचन)
3.
अकारान्त (पु.)
द्वितीया एकवचन 2/1 प्राकृत भाषा में अकारान्त पुल्लिंग संज्ञा शब्दों के द्वितीया विभक्ति एकवचन में अनुस्वार (-) जोड़ा जाता है। जैसेदेव (पु.) (देव+-) = देवं (द्वितीया एकवचन)
----
प्राकृत-हिन्दी-व्याकरण (भाग-1)
.
(1)
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org