Book Title: Nyayabindu
Author(s): Dharmottaracharya
Publisher: Chaukhambha Sanskrit Granthmala

View full book text
Previous | Next

Page 192
________________ न्यायविन्दु भ्रम नहीं हुआ है ऐसा [कल्पना रहित और निभ्रान्त ] ज्ञान ही प्रत्यक्ष होता है। तच्चतुर्विधम् । प्रत्यक्षमान चार प्रकारका होता है १ इन्द्रियज्ञान, २ मनोविज्ञान, ३ आत्मसंवेदन ( स्वसंवेदन ) और ४ योगिप्रत्यक्ष ( योगिज्ञान)। इन्द्रियज्ञानम् । इन्द्रियोंके ज्ञानको इन्द्रियज्ञान कहते हैं। स्वविषयानन्तरविषयसहकारिणेन्द्रियज्ञानेन समनन्तर. प्रत्ययेन जनितं तत् मनोविज्ञानम् । अपने विषयके पश्चात् , विषयके सहकारी, समनन्तरप्रत्ययरूप इन्द्रियज्ञानसे उत्पन्न होनेवाले ज्ञानको मनोविज्ञान कहते हैं। ___ (बौद्ध दर्शनमें ज्ञानके ४ प्रत्यय (कारण) माने हैं। नेत्रसे घटको देख. नेमें पहला कारण स्वयं घट है। अतएव विषय होनेसे इसको आलम्बन प्रत्यय कहते हैं। दूसरा कारण आलोक है । क्योंकि उसकी सहायताके बिना इन्द्रियाँ किसी विषयको ग्रहण नहीं कर सकतीं। अतएव उसको सहकारीप्रत्यय कहते हैं। तीसरा कारण इन्द्रिये हैं उनको अधिपतिप्रत्यय कहते हैं । और चौथा कारण ग्रहण करने अथवा वि. चार करनेकी वह शक्ति है जिसका उपयोग न होन से हम प्रायः दे. खते हुए भी नहीं देख सकते, शब्द होते हुए भी नहीं सुन सकते । बौद्धतर दर्शनोंकी अपेक्षा इसको मन कहना उपयुक्त होगा । इसको समनन्तरप्रत्यय कहते हैं।) सर्वचित्तचैत्तानामात्मसंवेदनम् । सभी चित्त ( अर्थमात्रको ग्रहण करने वाले ) और चैत्तों ( वि. शेष अवस्थाको ग्रहण करने वाले सुख आदि ] का आत्माको प्रकट करना आत्मसंवेदन है। ( वाद्यार्थास्तित्ववादी वौद्धोंके मनमें प्रत्येक वस्तुके दो भेद हैं १. पीटर्सन साहब की पुस्तक में विरामाचन्ह 'इन्द्रियज्ञानम्' के पश्चत् न देकर अगल वाक्य में 'तत्' के पश्चात् दिया गया है । जिससे 'स्वविषय .' आदिके इन्द्रियज्ञान का लक्षण होने का भ्रम होता है । संस्कृतटीका के सम्पादन में हम इस भ्रम से नहीं बच सके । २. पहिली पुस्तक का 413 'सर्व चित्त-' आदि है । किन्तु वह अशुद्ध है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230