Book Title: Niyamsar Anushilan
Author(s): Hukamchand Bharilla
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 8
________________ नियमसार अनुशीलन मंगलाचरण ( अडिल्ल ) सम्यग्दर्शन - ज्ञान - चरणमय भाव जो । शिवमग के आधार जिनागम में कहे ।। करने के हैं योग्य नियम से कार्य वे । नियमसार के एकमात्र प्रतिपाद्य वे ।। १ । पद्रव्यों से भिन्न ज्ञानमय आतमा । रागादिक से भिन्न ज्ञानमय आतमा ।। पर्यायों से पार ज्ञानमय आतमा । भेदभाव से भिन्न सहज परमातमा ॥२॥ यह कारण परमातम इसके ज्ञान से । इसमें अपनेपन से इसके ध्यान से ।। बने कार्य परमातम हैं जो वे सभी । सिद्धशिला में थित अनंत अक्षय सुखी ॥ ३ ॥ उन्हें नमन कर उनसा बनने के लिये । अज अनंत अविनाशी अक्षय भाव में ।। अपनापन कर थापित उसमें ही रहूँ । रत्नत्रयमय साम्यभाव धारण करूँ ॥४॥ एकमात्र श्रद्धेय ध्येय निज आतमा । - एकमात्र है परमज्ञेय निज आतमा ।। ज्ञान-ध्यान- श्रद्धान इसी का धर्म है । शिवसुख कारण यही धर्म का मर्म है ॥५॥ भव्यजनों का मानस इसके पाठ से । परभावों में अपनेपन से मुक्त हो ।। अपने में आ जाय यही है भावना | मेरा मन भी नित्य इसी में रत रहे ।। ६॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 ... 270