Book Title: Mudra Vignan
Author(s): Nilam P Sanghvi
Publisher: Pradip Sanghvi

View full book text
Previous | Next

Page 18
________________ ५ पृथ्वीमुद्रा : अनामिका अंगुली के अग्रभाग को अंगूठे के अग्रभाग से मिलाकर शेष तीनों अंगुलियाँ तर्जनी, मध्यमा, और कनिष्ठिका सीधी रखकर पृथ्वीमुद्रा बनती है । लाभ : पृथ्वी तत्त्वके कमी से जो शारीरिक दुबर्लता और उसके हिसाब से होनेवाले रोग में यह मुद्रा उपयोगी है । शारीरिक कमजोरी दूर होकर, इस मुद्रासे व्यक्ति सबल और सप्रमाण बनता है। • शक्ति, कान्ति, तेज और तेजस्विता बढ़ती है । बाजार के कोई भी टोनिक से ज्यादा असरकारक है । नियमित अभ्यास से, सूक्ष्म तत्त्वो में परिवर्तन होते हैं इसलिए नई दिशा मिलती है और अध्यात्मिकता की ओर जा सकते हैं 1 इस मुद्रा से आंतरिक प्रसन्नता, स्फूर्ति, स्वस्थता, उदारता और विचारशीलता बढ़ती है और विशाल हृदयी बन सकते हैं । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पति ग्रह को फायदा होता है और बौद्धिक क्षमता और स्मृति का विकास होता है । अंगूठे की तरह अनामिका में भी विशेष विद्युतशक्ति होने के कारण इस मुद्रा से शक्ति मिलती है और इसीलिए इस अंगुली से तिलक करके शक्ति को प्रवाहित किया जाता है । नोट : इस मुद्रा से शक्ति बढती है इसलिए बढी हुई शक्ति का दुरुपयोग न हो इसका ध्यान रहे । ११

Loading...

Page Navigation
1 ... 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66