Book Title: Manik Vilas
Author(s): 
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 39
________________ (४०) ३८ पद-राग देश तथा ईमन ॥ जिन मत लिंग तीन विधि वरने।तिन को सरधा भवि करने ॥ टेक ॥ मुनि, श्रा. वक उत्कृष्ट आर्जिका एही भवदधि तरने ॥जिन० १॥वाह्याभ्यंतर संग रहित जिन रूप यथा विधि धरने । खंड वस्त्र वा कदि कोपीन श्रावक उत्कृष्टा चरने ॥ जिन० २॥ स्वेत साटिका धरति आर्जिका राग द्वेष को हरने ।इन के इन्द्रादिक भवि जन गण रहत चरण के सरने ॥ जिन०३ ॥ इन विन और कुलिंग जगत में भेष उदर के भरने। मानिक भव्य परखि सेवे ते शिव मंदरिकों परने ॥ जिन०४॥ ४. पद--राग देश तथा ईमन । अब हम सुने सुगुरु के बैना । जासूखु. ले ज सम्यक नैना ॥ टेक ॥ स्वपर पिछाना भ्रमतमभाना जाना अब मत जैना॥अव०१॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98