Book Title: Mahabharat Ki Namanukramanika Parichay Sahit
Author(s): Vasudevsharan Agarwal
Publisher: Vasudevsharan Agarwal

View full book text
Previous | Next

Page 360
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir शूरसेनपुर ( ३५६ ) शेषनाग वीरोंके साथ कृपाचार्य, कृतवर्मा और शकुनिने युद्ध किया यह सब धातुओंसे सम्पन्न एवं विचित्र शोभाधारण करनेवाला था (कर्ण. ४७ । १६-१८)। (३) एक राजा, जो है। यहाँ सिद्ध और चारण निवास करते हैं (भीष्म कौरवपक्षका सहायक था । यह भीष्मनिर्मित क्रौञ्चव्यूहके ६ । ५)। धृतराष्ट्र के प्रति संजयद्वारा इसका विशेष ग्रीवाभागमें दुर्योधनके साथ खड़ा था (भीष्म०७५। १०)। वर्णन (भीष्म.८।८-९) । सायं-प्रातःस्मरणीय शूरसेनपुर-इसीको ही मथुरा कहते हैं (सभा०३८ । २९ पर्वतोंमें भी इसका नाम है (अनु. १६५। १२)। के बाद दा० पाठ)। ( विशेष देखिये-मथुरा) (२) एक प्राचीन ऋषि, जो गालबके पुत्र थे। इन्होंने शर्तके साथ वृद्धकन्याका पाणिग्रहण किया था (शल्य. शूरसेनी-राजा पूरुके पुत्र प्रवीरकी पत्नी, जिसके गर्भसे ५२ । १५-10)। एक रात इनके साथ निवास करके मनस्यु नामक पुत्र उत्पन्न हुआ था (आदि०१४।६)। वृद्धकन्याके चले जानेपर ये उसके रूपका चिन्तन करते शूर्पणखा-रावणको बहिन, श्रीरामने लक्ष्मणके द्वारा इसकी हुए अत्यन्त दुखो हो गये और शरीर त्यागकर इन्होंने नाक कटवा दी थी ( सभा० ३८ । २९ के बाद दा० भी उसीके पथका अनुसरण किया (शल्य. ५२ । १९पाठ, पृष्ठ ७९४, कालम २)। यह विश्रवाके द्वारा राका २४)। के गर्भसे उत्पन्न हुई थी। इसका सहोदर भाई खर था (वन० २७५।८)। खर और शुर्पणखा ये दोनों शृङ्गवेर-कोर व्यकुलमें उत्पन्न एक नाग, जो जनमेजयके भाई-बहन तपस्यामें लगे हुए रावण आदि भाइयोंकी सर्पसत्रमै भस्म हो गया (आदि०५७।१३)। प्रसन्न मनसे परिचर्या एवं रक्षा करते थे (वन० २७५। शृङ्गवेरपुर-एक तीर्थ, जहाँ पूर्वकालमें वनवासके समय १९)। इसकी नाक कटवानेके कारण जनस्थाननिवासी दशरथनन्दन श्रीरामने गङ्गाजीको पार किया था । उस खरका श्रीरामसे वैर हो गया था (वन० २७७ । ४२)। तीर्थमें स्नान करनेसे मनुष्य सब पापोंसे मुक्त हो जाता है खर आदि राक्षसोंके मारे जानेपर यह लंकामें अपने भाई (वन.८५। ६५-६६)। ( यहीं निषादराज गुहकी राजा रावणके पास गयी और उसके चरणों में गिर पड़ी राजधानी थी। सम्भवतः प्रतापगढ़ जिलेका सिंगरौरा (वन० २७७ । ४५-४६) । इसने रावणसे राक्षस संहारका नामक गाँव ही प्राचीन शृङ्गवेरपुर है।) सारा वृत्तान्त कहा (वन० २७७ । ५२)। शृङ्गी-शमीक ऋषिका तरुण पुत्र, जो महान् तपस्वी, दुःसह शूर्पारक-एक पश्चिमभारतीय जनपद, जिसे दक्षिण-दिग्विजय- तेजसे सम्पन्न और महान् व्रतधारी था। उसमें क्रोधकी के अवसरपर सहदेवने जीता था (सभा० ३१ । ६५)। मात्रा बहुत थी ( आदि० ४० । २५-२६) । आचार्ययहाँ परशुरामसेवित भूरिक तीर्थ है, उसमें जाकर राम- की सेवासे लौटते समय अपने मित्र कृशके द्वारा राजा तीर्थमें स्नान करनेसे मनुष्यको प्रचुर सुवर्ण-राशिकी प्राप्ति परीक्षित्के अपराधका समाचार सुनकर इसके द्वारा उन्हें होती है (वन० ८५ । ४३) । इस शूर्पारक क्षेत्रमें तक्षकके डसनेसे मरनेका शाप (आदि. ४० । २९ से महात्मा जमदग्निकी वेदी है, वहीं रमणीय पाषाणतीर्थ और आदि. ४१ । १४ तक; आदि. ५०। ४-११)। पुनश्चन्द्रा नामक तीर्थविशेष हैं (वन० ८८ । १२)। परीक्षित्को शाप देने के कारण पिताद्वारा इसकी भर्त्सना युधिष्ठिरने इस पुण्यमय तीर्थका दर्शन किया (धन तथा राजाकी महत्ता एवं आवश्यकताका प्रतिपादन ११८।८)। समुद्रने परशुरामजीके लिये जगह खाली (आदि०४१।२०-३३ ) । व्यासजीके आवाहन करके शूर्पारक देशका निर्माण किया था, जिसे अपरान्त- करनेपर स्वर्गसे परीक्षित्के साथ शृङ्गी और इसके पिता शमीक भूमि भी कहते हैं (शान्ति० ४९ । ६६-६७)। शूरिक- भी जनमेजयके यज्ञमें आये थे (आश्रम ३५।८)। क्षेत्रके जलमें स्नान करके एक पक्षतक निराहार रहनेवाला : शेषनाग-नागराज अनन्त, (ये साक्षात् भगवान् नारायणके मनुष्य दूसरे जन्ममें राजकुमार होता है ( अनु० २५ । स्वरूप हैं और उनके लिये शय्यारूप होकर उन्हें धारण ५०)। करते हैं। ) इनके द्वारा मन्दराचलका उखाड़ा जाना शृगाल-स्त्रीराज्यके स्वामी, जो कलिंगराज चित्राङ्गदकी ( आदि. १८1८) नागोंमें सर्वप्रथम ये ही प्रकट हुए कन्याके स्वयंवरमें पधारे थे (शान्ति० ४ । ७)। थे (आदि० ३५ । २-५)। नागोंके पारस्परिक द्वेषसे शृङ्ग-शंकरजीका वाद्यविशेष ( वन० ८८ । ८)। ऊबकर इनका पुष्कर आदि क्षेत्रोंमें तपस्या करना शृङ्गचान-(१) हिरण्यकवर्षका एक पर्वत, यहाँ उत्तर- (आदि० ३६ ॥३-५)। धर्ममें अटल निष्ठा रहने के लिये दिग्विजयके समय अर्जुन गये थे और इसे लाँधकर उत्तर- ब्रह्माजीसे इनकी वर-याचना (आदि. ३६ । १७) । कुरुवर्षमें चले गये थे (सभा० २८ । ६ के बाद दा० ब्रह्माजीके द्वारा इनको वरदान एवं पृथ्वी धारण करनेकी पाठ, पृष्ठ ७५०)। इसकी गणना छः वर्षपर्वतोंमें है। आज्ञा (भादि०३६ । १८-१९)। पृथ्वीको स्थिरभावसे For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 358 359 360 361 362 363 364 365 366 367 368 369 370 371 372 373 374 375 376 377 378 379 380 381 382 383 384 385 386 387 388 389 390 391 392 393 394 395 396 397 398 399 400 401 402 403 404 405 406 407 408 409 410 411 412 413 414