Book Title: Jivvicharadiprakaransangrah Author(s): Jindattsuri Gyanbhandar Surat Publisher: Jindattsuri Gyanbhandar View full book textPage 8
________________ श्रीजिनदत्तरिपुस्तकोद्धारफंडग्रंथाङ्क २५ । जीवविचारप्रकरणम् । प्रणम्य श्रीवर्द्धमानं, सर्वज्ञं सर्वदर्शिनं, जीवविचारबोधार्थ, क्रियते लोकभापया १ व्याख्या इतिशेषः। भुवणपईवं वीरं, नमिऊण भणामि अबुहबोहत्थं । जीवसरूवं किंचिवि, जह भणियं पुबसूरीहिं ॥१॥ (भुवणपईवं ) तीनभुवनरूप संसारमें दीपकके समान, (वीर) भगवान् महावीरको, (नमिऊण) नमस्कार करके, (अबुहबोहत्थं ) अज्ञ लोगोंको ज्ञान कराने के लिये, (पुषसूरीहिं ) पुराने आचार्योंने, (जह भणिय) जैसा कहा हे वैसा, १ (जीवसरूवं) जीवका स्वरूप, (किंचिवि) संक्षेपसे (भणामि ) मैं कहता हूँ ॥१॥ प्रश्न-जीवका स्वरूप जाननेसे क्या लाभ है ? उत्तर-उनको हम अपनी आत्माके समान समझ कर उनसे || बर्ताव करें-उनको तकलीफ न पहुँचावें. -शास्त्रका फरमान है कि-"पवर्म नाणं तो क्या, एवं चिट्ठी सध्वसंजए । अक्षाणी किंकाही किंवा नाहीय सेव पावर्ग?" पहले ज्ञान होगा तब ही अहिंसाधर्मका पालन हो सका है।Page Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 ... 305