________________
क्षपकश्रेणी - मोहनीय आदि कर्मों की विनाश की पद्धति ।
क्षपण - तपश्चर्या विशेष । ध्यान आदि के द्वारा कषायो की समूल समाप्ति ।
क्षमा-धर्म का पहला अंग ; क्रोध - कालुष्य का अन्त ।
क्षमापण - कृद, कारित और अनुमोदित अपराधो की गुरुजनो एवं साधर्मी बन्धुओ से क्षमा-प्रार्थना ।
क्षमापन - पर्व - सावत्सरिक पर्व मैत्री दिवस ।
3
क्षमाश्रमण - प्रबुद्ध एवं उपशान्त मुनि की उपाधि - विशेष । क्षय - कर्मों की आत्यन्तिक निवृत्ति |
क्षयोपशम - कर्मों के कुछ अंश का विनाश और कुछ अंश का
C
दमन ।
क्षयोपशम- सम्यक्त्व --- मिथ्यात्व सम्बन्धी कर्मों के विनाश एवं दमन से उत्पन्न होने वाला तत्त्वार्थ श्रद्धान |
क्षान्ति - क्षमा ; क्रोध का अभाव ।
क्षायिक - शुद्ध आत्म-परिणाम ; कर्म विनाश से उत्पन्न होने
वाला भाव ।
क्षायिक उपभोग-उपभोगान्तराय कर्म के क्षय से उपलब्ध यथेष्ट उपभोग - सामग्री ।
[ ४१ ]