Book Title: Jain Dharm ki Udarta
Author(s): Parmeshthidas Jain
Publisher: Johrimal Jain Saraf

View full book text
Previous | Next

Page 53
________________ उदारता के उदाहरण ४३ धर्म का मुख उज्ज्वल करने वाले हैं । लेकिन विस्तार भय से उन सब का वर्णन करना यहां अशक्त है। हां, कुछ ऐसे उदाहरणों - का सारांश यहां उपस्थित किया जाता है । आशा है कि जैन समाज इस पर गंभीरता से विचार करेगी। · १ - अग्निभूत - मुनि ने चाण्डाल की अंधी लड़की को श्राविका के व्रत धारण कराये । वही तीसरे भव में सुकुमाल हुई थी । २ - पूर्णभद्र — और मानभद्र नामक दो वैश्य पुत्रों ने एक चाण्डाल को श्रावक के व्रत ग्रहण कराये । जिससे वह चाण्डाल सर कर सोलहवें स्वर्ग में ऋद्धिधारी देव हुआ । | ३- म्लेच्छ कन्या - जरा से भगवान नेमिनाथ के चाचा वसुदेवने विवाह किया, जिससे जरत्कुमार हुआ । उसने मुनिदीक्षा ग्रहण की थी । ४ - महाराजा श्रेणिक बौद्ध थे तव शिकार खेलते थे और घोर हिंसा करते थे, मगर जब जैन हुए तव शिकार आदि त्याग कर जैनियों के महापुरुष होगये । 4 ५ - विद्युत चोर-चोरों का सरदार होने पर भी जम्बू स्वामी के साथ मुनि होगया और तप करके सर्वार्थसिद्धि गया । ६ - भैंसों तक का मांस खाजाने वाला - पापी मृगध्वज मुनिदत्तमुनैः पार्श्व जैनींदीक्षां समाश्रितः । क्षयं नीत्वा सुधीनात् घातिकर्मचतुष्टयम् । केवलज्ञानमुत्पाद्य संजातो भुवनाचितः ॥ आराधना कथा ५५ वीं ॥ मुनिदत्त मुनि के पास जिनदीक्षा लेकर तप जघातिया कर्मों को नाश कर जगत्पूज्य हो जैनियों का परमात्मा बन गया । きぐ

Loading...

Page Navigation
1 ... 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119