________________
( १४६ )
छिपाने के लिए कैसी-कैसी तरकीबों-युक्तियों आदि से काम लेते हैं ।
नोट - तेरह - पन्थ के सैद्धान्तिक प्रन्थ 'भ्रम विध्वंसन', 'भिक्षुयश रसायन', 'अनुकम्पा की ढालें' और 'बारह व्रत की ढालें', इसी तरह की युक्तियों से भरे पड़े हैं। लोगों द्वारा उन कुयुक्तियों का खण्डन और विरोध होता देखकर तेरह-पन्थ सम्प्रदाय के कर्णधारों ने अब इन पुस्तकों का बेचना और किसी को देना तक बन्द कर दिया है । आप, तेरह-पन्थी साधुओं से इन पुस्तकों के विषय में पूछिये, और इनको मँगवाने का प्रयत्न कीजिये, तब आपको हमारे कथन पर विश्वास हो जावेगा ।
॥ समाप्त ॥
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com