Book Title: Digambar Jain 1923 Varsh 16 Ank 11
Author(s): Mulchand Kisandas Kapadia
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 16
________________ दिगंबर जैन | WOO ( १४ ) चालिस - शेरों (सेरों) से करे युद्ध, वह मन - निग्रह करके बुद्ध । इससे ही मनके दमनहेत, गृह तज नित मुनि रहते सचेत दंड, विनय वारे महान्, गुरु सेव करें नितप्रीतिमान । अभ्यास ज्ञानका करें निध्य, होते त्यागी जन दख अनित्य नित आत्म- ध्यान में रहे ठीन, जग लीलाकी कर छान-बीन । इस भांति सतत तपकर मुनीश, हो मुक्त विराजे जगत - शीश यो तप हितकर जान, करो सदा सब चतुर जन । दुर्लभ नरभव मान, व्यर्थ विसारो क्षण नहीं * * ॥ ५ ॥ ॥ ६ ॥ ॥ ७ ॥ . 11 2 11 ८ उत्तम त्याग । त्याग कहो या दान देना उत्तम सर्वदा । ॥ ४ ॥ 11 9 11. हो निज पर कल्याण, व बढ़े देथे वस्तु सदा ॥ १ ॥ इस भव वनमें नित भ्रमत जीव, दुख सहते रहते हैं अतीव । बहुव्याधिव्यथित तन दिन आहार, मय-मीत सदा अज्ञान घार बहुते बरसे पीडित सदीव, बहु प्लेग-रोगसे नशें जीव । बहुतों का 'क्षय' करता वित्रात, बहुतोंपर रहती कुपित 'बात' बहुतों को नाशे कुपित 'पित्त', बहुतों को 'कफ' करता अचित्त । बहु - उदर शूल से - तड़फड़ाय, मरजाते करते हाय ! हाय !! बहु का श्वास वश व्यथित - काय, निज जीवनको देते नशाय । औषधि दे करना रोग मुक्त, है प्राण-दानके तुल्य युक्त औषधि देना है मुख्य धर्म, बट तरुवत् फलता यह सुकर्म । जो औषधि देते वीर वीर, वे पाते हैं उत्तम - शरीर विन भन्न जगे जब उदर आग, बहु जन देते तच प्राण त्याग | जो क्षुधित देख दें अन्न दान, वे होते हैं सम्पति-निधान पट बिन जो रहते सतत तंग, पट देकर उनका ढको अंग । प्यासेको शीतल जल पिलाय, झट तृषा-अनलको दो बुझाय ज्योंके हरि पंजोंमें हिरन, मयभीत हुआ करता रुदन । अशरणको मयभीत पाय, झट-पट ही उरमें लो लगाय १ - दान देने योग्य वस्तु । २ खांसी । ॥ २ ॥ ॥ ३ ॥ ॥ ६ ॥ || 19 || ॥ ८ ॥ 119 11

Loading...

Page Navigation
1 ... 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36