Book Title: Digambar Jain 1923 Varsh 16 Ank 11
Author(s): Mulchand Kisandas Kapadia
Publisher: Mulchand Kisandas Kapadia

View full book text
Previous | Next

Page 24
________________ दिवंबर लेन । इसकी जड़ की छालको टुकड़े २ करके रात्रिमें जन्में मित्रो देवे, फिर प्रातःकाल उसको मलकर और में छानकर पान करे तो विशेष लाभ होता है । (१) इसके शर्बतको पीनेसे दाह दूर होती है । (४) उदरशूल में - अजवायन के चूर्णको इसके गरम रसके साथ सेवन करनेसे विशेष उपकार होता है । (१) फोड़े को पकानेके लिए इसके पतों को पीसकर बांधना चाहिए। (६) औषधि योंकी चरपराहट पर इसकी छालका हिम पिलाते हैं । (७) गठिया में इसकी जड़ की छाल के क देको सेवन करने से आरोग्य लाभ होता है । (८) मूत्र पर इसकी १४ माशे जड़को पावमर पानी में रात्रि में मिजो देवे, और प्रातःकाल खूब मलकर वस्त्रमें छाले । इस प्रकारसे उसको एक या दो सप्ताह तक सेवन करने से मूत्रकृच्छ्र दूर होता है । (९) इसकी जड़ को पीसकर (RR) स्त्रीकी नामि, वस्ति और योनिपर लेप करनेसे मूढ़गर्म निकल आता है । (१०) बादीकी वमन, रुधिरविकार और उदरकी दुर्बलता पर काळे रंगके मीठे फाटसोंके रस में गुलाबजल और दुगुनी चीनी मिलाकर शर्बत तैयार करके उसको पान करने से शीघ्र काम होता है । (११) चार तोले छालको शीतल जल में पीसकर और मिश्री मिलाकर शर्बत बना लेवे । उस शर्बतको सेवन करने से श्वेतप्रदर नष्ट होता है । (१२) सुनाक पर पके फलोंको १॥ छटांक जल में मिजोकर १ घंटे बाद उनको अच्छी तरहसे मलकर दस्त्रमे छान लेवे । उसको मिश्री मिलाकर पीने से पेशाबकी, कमी चिनग, जलन आदि उपद्रव नष्ट होते हैं । फलके अभाव में इसकी छाल लेनी चाहिये । "वैद्य" बारह भावना तथा बारह मासा । ( श्री स्वर्गीय त्यागी शांतिदासजीकृत ) ॥ दोहा ॥ छूटै मिथ्या वासना, गावहु बारह मास । भावौ बारह भावना, शिवसुख पावन आस ॥ पिया जाते वृत रत्थ सजके विपन || सरस तीय सभ्झवे करके जतन ॥ टेक ॥ स्त्री वाचः - " तजै चीक अंडा ये जेठकी तपन, सधैं सह न पर्वत भी लागे लगन । लगे व्यार झरसी, जरावे वदन, चलो पुष्प सेज्या पै की शयन ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36