Book Title: Dharmveer Mahavir aur Karmveer Krushna
Author(s): Sukhlal Sanghavi
Publisher: Aatmjagruti Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 17
________________ काल पूर्व कुल मद करके जो नीच | जन्मे हुए बालक कृष्णको उठाकर गोत्र उपार्जन किया था,उसके अनि- : यशोदाके यहाँ पहुँचाने ले गये । तब वार्य फलके रूपमें नीच या तुच्छ : द्वारपाल तथा अन्य रक्षक लोग योगगिने जाने वाले ब्राह्मण कुलमें थोड़े मायाकी शक्तिसे निद्रावश हो अ. समयके लिये ही सही, परन्तु जन्म | चेत हो गए । लेना ही पड़ा। भगवान्के जन्म-समय -भागवत दशमस्कन्ध भ० २, विविध देवदेवियोंने अमृत, गन्ध, १-१३ तथा अ० ३ ला० ४६.५. पुष्प, सुवर्ण, चाँदो आदि की वर्षा की। जन्मके पश्चात् स्त्रात्र के लिये इन्द्र नब मेरुपर लेमया तब उसने त्रिशला माताको अवस्वापनी निद्रासे बेभान कर दिया। -त्रिषष्ठिशलाकापुरुषचरित्र, पर्व। ०, सर्ग २, पृ० १३.१९ । ---. - -- - - -.- पर्वत-कम्पन जब देव-देवियाँ महावीरका जन्मा- इन्द्र के द्वारा किये हुए उपद्रवोंसे भिषेक करने के लिये लेगए तब उन्हें रक्षण करने के लिए तरुण कृष्ण अपनी शक्तिका परिचय देनेके लिए : ने योजन प्रमाण गोवर्धन पर्वतको और उनकी शंकाका निवारण सात दिन तक ऊपर उठाए रखा। करने के लिये इस तत्काल प्रसूत बालकने केवल अपने पैरके अँगूठसे -भागवत, दशमस्कन्ध, भ. दवाकर एक लाख योजनके सुमेरु ५३ रलो२६-२७ पर्वत्को कँपा दिया। -त्रिषष्ठिशलाकापुरुषचरित्र, पर्व १०, वर्ग २, पृ. ११ - -.- Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54