Book Title: Dharmveer Mahavir aur Karmveer Krushna
Author(s): Sukhlal Sanghavi
Publisher: Aatmjagruti Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 22
________________ ( १८ ) होजाने पर उस नावमें भगवान के साथ बैठे हुए अन्य यात्री भी सकु. शल अपनी अपनी जगह पहुँचे । -त्रिषष्ठिशलाकापुरुषचरित्र, पर्व ११, स. ३, पृ० ४१-४२ (१) एक बार दीर्घ तपस्वी एक (४) एक बार यमुनाके किनारे वृक्षके नीचे ध्यानस्थ थे। वहीं पास | अजमें आग लग गई। उस भयंकर में वनमें किसीके द्वारा सुलगाई हुई | अग्निसे तमाम व्रजवासी घबरा अग्नि फैलते फैलते इन तपस्वीके पैर उठे परन्तु कुमार कृष्णने उससे न में आकर छुई । सहचर के रूप में जो | घबराकर अग्निपान कर उसे शांति गोशालक था वह तो अग्निका उप-| कर दिया। द्रव देखकर भाग छटा परन्तु ये| -भागवत. स्क० १०, अ० १७, दीर्घ तपस्वी तो ध्यानस्थ एवं श्लो० २१-२५ पृ० ८६६-६७ स्थिर ही बने रहे । अग्निका उपद्रव स्वयं शान्त होगया। -त्रिषष्ठिशलाकापुरुषचरित्र, पर्व १०, सर्ग ३, पृ० ५३ । (५) एकबार दीर्घ तपस्वी ध्यान | (५) कृष्णके नाश के लिये कंस में थे। उस समय किसी पूर्व जन्म द्वारा भेजी हुई पूतनाराक्षसी ब्रज की अपमानित उनकी पत्नी और इस में आई । इसने बाल कृष्णको विषसमय व्यन्तरीके रूपमें मौजूद | मय स्तनपान कराया परन्तु कृष्णने कटपूतना (दिम्बराचार्य जिनसेनकृत | इस षड्यंत्रको ताड़ लिया और उसके हरिवंश पुराणके अनुसार कुपतना- स्तनका ऐसी उग्रता से पान किया सर्ग ३५ श्लो ४२ पृ० ३६७) आई। कि जिससे वह पूतना पीडित अत्यन्त ठण्ड होने पर भी इस वैरिणी | होकर फट पड़ी और मर गई । व्यन्तरीने दीर्घ तपस्वी पर खूब ही। -भागवत दशमस्कन्ध, भ० ६, Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54