________________
पंचम अधिकार
। ४७
उपाध्याय और साधु इन सबको मैं नमस्कार करता हूं वह इसीलिये कि ये महात्मा लोग अपने२ गुण मुझे वित्तीर्ण करें ।
इति श्री सकलकीर्ति मुनिराज रचित धन्यकुमार चरित्रमें अकृतपुण्यके दानका वर्णन नाम चतुर्थ अधिकार समाप्त हुआ ||४||
पंचम अधिकार
धन्यकुमारके जन्मांतरका वर्णन
हविचवृत्तपोधर्मानर्घ्यरत्नमदान्सताम् । त्रिजगत्स्वामिवन्द्याङ् घ्रीन्वदेऽहं परमेष्ठिनः ॥
दूसरे दिन अकृतपुण्य बची हुई खीर खाकर गायके बच्चों को चरानेके लिये वनमें चला गया । गरिष्ठ आहारके करनेसे उसे निद्रा आने लगी सो एक वृक्ष के नीचे गाढ निद्राराक्षसीके वश हो गया ।
उधर बच्चे उसे न देखकर स्वयं घर पर आ गये । अकृतपुण्यकी माता बच्चोंको देखकर विचारने लगी कि क्या कारण है जो बच्चे तो आ गये और पुत्र नहीं आया ? पुत्रकी चिन्तासे दुःखी होकर रोने लगी । (बलभद्रसे उसके ढूंढ़ने को कहा ।)
मृष्टदाना के आग्रह से बलभद्र अपने नौकरोंको साथ लेकर उसके अन्वेषणको निकला । उधर जब अकृतपुण्यकी निद्रा खुली तो देखता है कि बच्चे नहीं हैं। बड़ा ही व्याकुल
www.jainelibrary.org
Jain Education International
For Private & Personal Use Only