Book Title: Chale Man ke Par
Author(s): Chandraprabhsagar
Publisher: Jityasha Foundation

View full book text
Previous | Next

Page 230
________________ तुर्या : भेद-विज्ञान की पराकाष्ठा २२१ संयोजन न किया जाये, तब तक वह हवाई झोंकों के साथ घर-घाट के बीच झख मारती रहती है । जिन्दगी ऐसे ही तो तमाम होती है । जिन्दगी पूरी बीत जाती है । सार क्या हाथ लगता है झख मारने के सिवा ! चित्त की अनेकता का अर्थ है, वृत्तियों एवं प्रवृत्तियों की बहुलता । वृत्ति-बहुलता ही चित्त का बिखराव है । चित्त हमारे शरीर की सबसे सूक्ष्मतम किन्तु प्रबल ऊर्जा है । 'जाति-स्मरण' का अर्थ है चित्त का बारिकी से वाचन । ऊर्जा बिखराव के लिए नहीं होती, उपयोग और संयोजन के लिए होती है । जो चित्त आज भटक रहा है, यदि उसे सम्यक् दिशा में मोड़ दिया जाये, तो चित्त की प्रखरता हमारे जीवन के ऊर्ध्वारोहण में सर्वाधिक सहकारी बन सकती है । योग का अर्थ और उद्देश्य चित्त के बिखराव को रोकना है । चित्त के समीकरण का उपनाम ही योग है । हमें ध्यान-योग से प्रेम करना चाहिए, क्योंकि हम ऊर्जा के संवाहक हैं । हमें ऊर्जा का स्वामी होना है, उसका गुलाम नहीं । चित्त हमारा अंग है । हम चित्त के आश्रित नहीं । यही तो व्यक्ति की परतंत्रता है कि वह 'पराश्रित' के आश्रित हो गया । स्वप्न की उड़ानों के जरिये नींद की खुमारियों में चित्त आठों पहर व्यस्त है और मनुष्य है ऐसा, जिसने अपनी सम्पूर्ण समग्रता उसी की पिछलग्गू बना दी है । यह प्रश्न हर एक के लिए चिन्तनीय है कि मनुष्य चित्त का अनुयायी बने या चित्त मनुष्य का । सम्बोधि का मतलब है, चित्त का बोध प्राप्त करना । आत्म-ज्ञान के लिए चित्त का बोध अनिवार्य पहलू है । चित्त को एकाग्र/एकीकृत किया जाना चाहिए । एकाग्रता से ही भीतर की प्रखरता और तेजस्विता आत्मसात् होती है । सामान्य तौर पर चित्त की सम्बोधि के लिए हमें चित्त की दो वृत्तियों के प्रति सजग होना चाहिए- एक तो स्वप्न और दूसरी निद्रा । सजगता ही स्वप्न और निद्रा की बोधि एवं मुक्ति की आधार-शिला है । सजगता जागरण है और जागरण चित्त की एक वृत्ति है । मनुष्य जितना अधिक सोया, उतना ही श्मशान में रहा । सपनों में जितनी रातें बितायीं, उसने Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258