Book Title: Bijganit Purvarddh
Author(s): Bapudev Shastri
Publisher: Medical Hall Press

View full book text
Previous | Next

Page 263
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir एकघातसमीकरणसम्बन्धि प्रश्न । (२०) एक उपवन में प्राम, इमली और कैथ के पेड़ मिल के १००० थे उस में आम के पेड़ों से इमली के पेड़ ७५ न्यन थे और इमली के पेड़ों से कैथ के पेड़ २०० न्यन थे। तो कहो उस में आम, इमली और कैथ के कितने २ पेड़ थे? उत्तर, आम के पेड़ ४५०, इमली के ३७५, और कैथ के १७५ । (२१) अ, के पास ३ रन थे उस को १०० रुपये ऋण था और क, के पास २ रन थे उस को १ रुपया श्ण था। उन दोनों ने एक मोल से सब रन बेंच के अपना २ मृण दे डाला। तब दोनों के पास समान हि द्रव्य बचा तो हर एक रन का मोल क्या था? . उत्तर, ९ रुपये। _ (२२) एक गांव से अ, मनुष्य प्रवास करने निकला वह एक घण्टे में ३१ कोस चलता था फिर उस के ५ घण्टे पीछे उसी गांव से क, मनुष्य उसी मार्ग में चला वह हर घण्टे में ४ चार कोस चलता था तब उस गांव से कितने कोस पर उनकी भेंट भई सो कहो ? उत्तर, १४० कोस पर । (२३) जिन दो नगरों का अन्तर १०० कोस है उन दो नगरों से और क ये दो मनुष्य परस्पर मिलने के लिये एक काल में चले सो १० घण्टे में मिले तब जाना गया कि अ, से क, हर घण्टे में २ दो कोस अधिक चला। तब अ और क हर घण्टे में कितना २ चलते थे? उत्तर, अ, ४ कोस और क.६ कोस । - (२३) अनेक से पूछा कि तुम घड़ी के पास बैठे है। कहो क्या बजा है क ने कहा दस बज गया है। तब अ ने कहा कि ठीक समय कहो तब क ने कहा कि घण्टा में ऊपर जो १२ का चिह्न है उस से पीछे जितने अन्तर पर घण्टे की सूई है उसने हि अन्तर पर उस चिह्न के आगे मि For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285 286 287 288 289 290 291 292 293 294 295 296 297 298 299