________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
एकघाससमीकरणसम्बन्धि प्रश्न ।
२५॥ उन दोनों घड़िओं के काल में कितना अन्तर था और उस मनुष्य को मार्ग में जाने वा आने में कितना काल लगा सो कहो ? . उत्तर, दोनों घड़िओं के काल में १५ मिनिट का अन्तर था
और मार्ग में जाने वा आने में ४५ मिनिट काल लगा। . (४२) ३२० इस संख्या के ऐसे चार भाग करो कि जो पहिले में दो मिला देओ, दूसरे में ३ घटा देओ, तीसरे को ४ से गुण देओ और चौथे में ५ का भाग दे तो चारो फल समान हो?
___ उत्तर, ४२, ४७, ११ और २२० । (४२) एक जुआरी कुछ रुपये लेके जुआ खेलने बैठा । वह पहिली बार अपने द्रव्य का और एक रुपया का है जीता फिर दूसरी बार जो उस के पास द्रव्य हुआ था उस काई और एक रुपया का जीता और तिसरी बार फिर उस के पास जितना द्रव्य हुआ था उस का और एक रुपया का जीता। तब उस के पास पहिले जितना द्रव्य था उस से तिगुना हुआ । तो कहो वह पहिले कितने रुपये ले के खेलने बैठा था ?
उत्तर, ३ रुपये।
(४३) एक बाबू ने अपनी सेना वर्गाकार खड़ी किई तब १०० मनुष्य बच रहे । तब उस ने वर्ग के अनुसार हि एक २ पंक्ति में एक २ मनुष्य बठा दिया तब वर्ग का आकार पूरा होने में ४१ मनुष्य और चाहिये थे। तो कहो उस बाबू की सेना कितनी थी ? ' - उत्तर, ५००० मनुष्य । । । . (88) एक मनुष्य का बाप मर गया तब उस को जितना धन मिला उस में से उस ने १००० रुपये घर के काम के लिये अलग रख के बचा हुआ द्रव्य एक बरस में व्यापार से दूना किया तब उस में से १००० रु. पये फिर घर के काम के लिये अलग रख के बचा हुआ द्रव्य दूसरे
For Private and Personal Use Only