Book Title: Atma Tattva Darshan
Author(s): Buddhisagar
Publisher: Adhyatma Gyan Prasarak Mandal

View full book text
Previous | Next

Page 38
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org ( २५ ) ॥ अथ त्रयोविंशी || Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir नसार्थकस्यकिकितेजना सोलोधंन॑यन्ति॒ पशु॒मन्य॑मानाः || नावा॑जिनं॑ वा॒जिनः॑ हासयन्ति॒ नग॑द॒भं पु॒रो अश्वा॑न्नयन्ति ॥ २३ ॥ ॥ अध चतुर्विंशी ॥ इम इ॑न्द्र भर॒तस्य॑ पु॒त्राअ॑पपि॒त्वंचि कितुर्नप्र॑पि॒त्वम् । हिन्वन्त्यश्व॒मरु॑णं न नित्यं॑ ज्यावाजं परिणयन्त्याजौ ॥२४॥ ॥ ऋ. सं. अ. ३ ॥ इन चारों ऋचायों में यह भावार्थ है कि, विश्वामित्रने शाप देते हुए, प्रथमार्द्धक ऋचायें तो आत्मरक्षा करी है; आगे शाप दिया. तूं पतत् होये, तूं मरजावे, इत्यादि फिर इंद्रको संबोधन करी कि, हे इंद्र ? मेरा शत्रु मेरे मंत्रकी शक्तिसें महत होके पडो, और मुखसेफेन ( झाग ) वमन करो । प्रथम मेरा तप क्षय न हो जीवे इस वास्ते शाप देनेसे हटकर मौन कर बैठे विश्वामित्र को वशिष्ठके पुरुष बांध पकडके ले चले, तब विश्वामित्र feast कहता है, हे लोको ? नाश करनेवाले वि मित्र मंत्रोंका सामर्थ्य तुम नही जानते हो ! शाप देनेसें मेरा सप क्षय न हो जाये, ऐसें विचारके मुझे मौनवंतको पशुसमान जाके बांधके इष्ट स्थानमें ले जाते हो : ऐसें स्वसामर्थ्य दिल कहता है कि, क्या वशिष्ठ मेरी बराबरी कर सकता है ? तिसके साथ स्पर्द्धा करनेसें विद्वान् लोक मेरी हांसी न करेंगे ? इस वास्ते मैं वशिष्ठके साथ स्पर्द्धा नही करता हुं । हे इंद्र ? भरतके वंशवंशके होके, क्या विश्वामित्र इनके साथ स्पर्द्धा करेंगे ? येह तो विचारे ब्राह्मण ही है ।। 4 For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113