Book Title: Arhat Vachan 2003 01
Author(s): Anupam Jain
Publisher: Kundkund Gyanpith Indore

View full book text
Previous | Next

Page 10
________________ 7. लेखकानुसार के क्रम में लेखक के नाम के साथ केवल कोड नं. दिये हैं। वर्षानुसार सूचियों में से उक्त कोड का पूर्ण विवरण देखना चाहिये। 8. लेखकानुसार सूचियों के बाद अब तक के अर्हत् वचन के लेखकों के पते दिये हैं। पते परिवर्तनशील हैं। हमने प्रयास किया है कि लेखकों के वर्तमान पते दें किन्तु इस विषय में हमारी सीमायें हैं। हमारे पास उपलब्ध श्रेष्ठतम जानकारी हमने दी है। त्रुटि के लिये अग्रिम खेद। 9. खण्ड - 1 के अन्त में अर्हत् वचन पुरस्कार योजना के 1990 से 2002 तक के पुरस्कृत लेखों की सूची विवरण सहित पृ. 95 - 98 पर दी है। डॉ. अनुपम जैन सम्पादक कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ, इन्दौर का वर्तमान निदेशक मण्डल ___ मानद निदेशक प्रो. ए. ए. अब्बासी, पूर्व कुलपति, अध्यक्ष बी - 476, सुदामानगर, इन्दौर - 452 009 सदस्य 1. प्रो. सुरेशचन्द्र अग्रवाल 5. प्रो. नरेन्द्र धाकड़ प्राध्यापक एवं अध्यक्ष - गणित विभाग प्राचार्य उच्च शिक्षा संस्थान, होलकर स्वशासी विज्ञान महाविद्यालय, चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय, ए. बी. रोड़, मेरठ-250004 इन्दौर - 452017 2. प्रो. नलिन. के. शास्त्री 6. डॉ. एन. पी. जैन कुलसचिव-इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय पूर्व राजदूत कश्मारी गेट, ई-50, साकेत, दिल्ली- 110006 इन्दौर-452001 3. प्रो. प्रभुनारायण मिश्र 7. डॉ. प्रकाशचन्द्र जैन निदेशक - प्रबन्ध अध्ययन संस्थान सेवानिवृत्त व्याख्याता - हिन्दी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, 17/1, गली नं. 3, तिलकनगर, तक्षशिला परिसर, इन्दौर - 452001 इन्दौर - 452017 4. प्रो. गणेश कावडिया सदस्य सचिव प्राध्यापक - अर्थशास्त्र डॉ. अनुपम जैन, सचिव अधिष्ठाता - समाज विज्ञान संकाय . स. प्राध्यापक - गणित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, होलकर स्वशासी विज्ञान महाविद्यालय, अर. एन. टी. मार्ग, डी- 14, सुदामानगर, इन्दौर - 452001 इन्दौर-452009 अर्हत् वचन, 15 (1-2), 2003 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 ... 124