Book Title: Agam Sutra Hindi Anuvad Part 10
Author(s): Dipratnasagar, Deepratnasagar
Publisher: Agam Aradhana Kendra

View full book text
Previous | Next

Page 210
________________ महानिशीथ - २/३/४२८ न करे और विपरीत प्ररूपणा करे उसे जुरूर मिथ्यादृष्टि समझो । [४२९] इस प्रकार जानकर उस पाँच का संसर्ग दर्शन, बातचीत करना, पहचान, सहवास आदि सर्व बात हित के कल्याण के अर्थी सर्व उपाय से वर्जन करना । २०९ [४३०] हे भगवंत ! शील भ्रष्ट का दर्शन करने का आप निषेध करते हो और फिर प्रायश्चित् तो उसे देते हो । यह दोनों बात किस तरह संगत हो शके [४३१] हे गौतम ! शीलभ्रष्ट आत्मा को संसार सागर पार करना काफी मुश्किल है । इसलिए यकीनन वैसे आत्मा की अनुकंपा करके उसे प्रायश्चित् दिया जाता है । [४३२] हे भगवंत ! क्या प्रायश्चित् करने से नरक का बँधा हुआ आयु छेदन हो जाए ? गौतम ! प्रायश्चित् करके भी कईं आत्माए दुर्गति में गई है । [४३३-४३४] हे गौतम! जिन्होंने अनन्त संसार उपार्जन किया है । ऐसे आत्मा यकीनन प्रायश्चित् से उसे नष्ट करते है । तो फिर वो नरक की आयु क्यों न तोड़ दे ? इस भुवन में प्रायश्चित् से किसी भी चीज असाध्य नहीं है । एक बोधिलाभ सिवा जीव को प्रायश्चित् से किसी चीज असाध्य नहीं है । यानि कि एक बार पाया हुआ बोधिलाभ हार जाए तो फिर से मिलना मुश्किल है । [४३५-४३६] अप्काय का परिभोग एवं अग्निकाय का आरम्भ और मैथुन सेवन अबोध लाभ - कर्म बँधानेवाले है, इसलिए उसका वर्जन करना । अबोधि बँधानेवाले मैथुन, अप्काय्, अग्निकाय का परिभाग संयत आत्माए कोशीश पूर्वक त्याग करे । [४३७] हे भगवंत ! उपर बताए हुए कार्य से अबोधि लाभ हो तो वो गृहस्थ हंमेशा वैसे कार्य में प्रवृत्त होते है । उन्हें शिक्षाव्रत, गुणव्रत और अणुव्रत धारण करना निष्फल माना जाए क्या ? [४३८-४४३] हे गौतम! मोक्ष मार्ग दो तरह का बताया है । एक उत्तम श्रमण का और दुसरा उत्तम श्रावक का । प्रथम महाव्रतधारी का और दुसरा अणुव्रतधारी का । साधुओ त्रिविध त्रिविध से सर्व पाप व्यापार का जीवन पर्यन्त त्याग किया है । मोक्ष के साधनभूत घोर महाव्रत का श्रमण ने स्वीकार किया है । गृहस्थ ने परिमित काल के लिए द्विविध, एकविध या त्रिविध स्थूल पन से सावद्य का त्याग किया है, यानि श्रावक देश से व्रत अंगीकार करते है । जब कि साधुओने त्रिविध त्रिविध से मूर्च्छा, इच्छा, आरम्भ, परिग्रह का त्याग किया | पाप वोसिराकर जिनेश्वर के लिंग - चिन्ह या वेश धारण किया है । जब गृहस्थ इच्छा आरम्भ परिग्रह के त्याग किए बिना अपनी स्त्री में आसक्त रहकर जिनेश्वर के वेश को धारण किए बिना श्रमण की सेवा करते है, इसलिए है गौतम ! एकदेशसे गृहस्थ पाप त्याग व्रत पालन करते है, इसलिए उसके मार्ग की गृहस्थ को आशातना नहीं होती । [४४४-४४५] जिन्होंने सर्व पाप का प्रत्याख्यान किया है । पंच महाव्रत धारण किया है, प्रभु के वेश को स्वीकार किया है । वो यदि मैथुन अप्काय अग्निकाय सेवन का त्याग न करे तो उनको बड़ी आशातना बताई है । उसी कारण से जिनेश्वर इन तीन में बड़ी आशातना कहते है । इसलिए उन तीन का मन से भी सेवन के लिए अभिलाषा मत करो । [ ४४६ - ४४७] हे गौतम! काफी दृढ़ सोचकर यह कहा है कि यति अबोधिलाभ का 10 14

Loading...

Page Navigation
1 ... 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242