Book Title: Agam Sutra Hindi Anuvad Part 10
Author(s): Dipratnasagar, Deepratnasagar
Publisher: Agam Aradhana Kendra

View full book text
Previous | Next

Page 213
________________ २१२ आगमसूत्र-हिन्दी अनुवाद पुण्यवंत है वो ही इसे पढ़ शकते है । [४७९] हे भगवंत ! उस कुशील आदि के लक्षण किस तरह के होते है ? कि जो अच्छी तरह जानकर उसका सर्वथा त्याग कर शके । [४८०-४८१] हे गौतम ! आम तोर पर उनके लक्षण इस प्रकार समजना और समजकर उसका सर्वथा संसर्ग त्याग करना, कुशील दो सौ प्रकार के जानना, ओसन्न दो तरह के बताए है । ज्ञान आदि के पासत्था, बाईश तरह से और शबल चारित्रवाले तीन तरह के है । हे गौतम ! उसमें जो दो सौ प्रकार के कुशील है वो तुम्हें पहले कहता हूँ कि जिसके संसर्ग से मुनि पलभर में भ्रष्ट होता है । [४८२-४८४] उसमें संक्षेप से कुशील दो तरहका है । १. परम्परा कुशील, २. अपरम्परा कुशील, उसमें जो परम्परा कुशील है वो दो तरह का है । १. साँत-आँठ गुरु परम्परा कुशील और २. एक, दो, तीन गुरु परम्परा कुशील । और फिर जो अपरम्परा कुशील है वो दो तरीके का है । आगम से गुरु परम्परा से क्रम या परिपाटी में जो कोई कुशील थे वो ही कुशील माने जाते है । [४८५-४८६] नोआगम से कुशील कई तरह के है वो इस प्रकार ज्ञान कुशील, दर्शन कुशील, चारित्र कुशील, तप कुशील, वीर्याचार में कुशील । उसमें जो ज्ञान कुशील है वो तीन प्रकार के है । प्रसस्ताप्रशस्त ज्ञानकुशील, अप्रशस्त ज्ञान कुशील और सुप्रशस्त ज्ञान कुशील। [४८७] उसमें जो प्रशस्ताप्रशस्त ज्ञान कुशील है उसे दो तरह के जानो आगमसे और नो आगमसे । उसमें आगमसे विभंग ज्ञानी के प्ररूपेल प्रशस्ताप्रशस्त चीज समूहवाले अध्ययन पढ़ाना वह अध्ययन कुशील, नोआगम से कई तरह के प्रशस्ता-प्रशस्त परपाखंड़ के शास्त्र के अर्थ समूह को पढ़ना, पढ़ाना, वाचना, अनुप्रेक्षा करने समान कुशील । [४८८] उसमें जो अप्रशस्त ज्ञान कुशील है वो २९ प्रकार के है । वो इस तरह१. सावद्यवाद विषयक मंत्र, तंत्र का प्रयोग करने समान कुशील । २. विद्या-मंत्र-तंत्र पढ़ाना-पढ़ना यानि वस्तुविद्या कुशील । ३. ग्रहण-क्षत्र चार ज्योतिष शास्त्र देखना, कहना, पढ़ाना समान लक्षण कुशील । ४. निमित्त कहना | शरीर के लक्षण देखकर कहना, उसके शास्त्र पढ़ाना समान लक्षण कुशील । ५. शकुन शास्त्र लक्षण शास्त्र कहना पढ़ाना समान लक्षण कुशील । ६. हस्ति शिक्षा बतानेवाले शास्त्र पढ़ना पढ़ाना समान लक्षण कुशील । ७. धनुर्वेद की शिक्षा लेना उसके शास्त्र पढ़ाना समान लक्षण कुशील । ८. गंधर्ववेद का प्रयोग शीखलाना यानि रूप कुशील ९. पुरुष-स्त्री के लक्षण कहनेवाले शास्त्र पढ़ानेवाले रूपकुशील । १०. कामशास्त्र के प्रयोग कहनेवाले, पढ़ानेवाले रूप कुशील ।। ११. कौतुक इन्द्रजाल के शस्त्र का प्रयोग करनेवाले पढ़ानेवाले कुशील । १२. लेखनकला, चित्रकला शीखलानेवाले रूप कुशील ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226 227 228 229 230 231 232 233 234 235 236 237 238 239 240 241 242