Book Title: Agam 29 Mool 02 Dasvaikalik Sutra Dasaveyaliyam Terapanth
Author(s): Tulsi Acharya, Nathmalmuni
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 565
________________ दसवेलियं (दशर्वकालिक) ४. जिले का प्रमुख नगर' । वर्णियों के कबंट का मूल अर्थ माया, कूटसाक्षी आदि अप्रामाणिक या अनैतिक व्यवसाय का आरम्भ किया है । १२. श्रेष्ठी (सेटिड ) : ग ५१४ जिसमें लक्ष्मी देवी का चित्र अंकित हो वैसा वेष्टन बाँधने की जिसे राजा के द्वारा अनुज्ञा मिली हो, वह श्रेष्ठी कहलाता है । 'हिन्दू राज्यतन्त्र' में लिखा हैं कि इस सभा ( पौर सभा ) का प्रधान या सभापति एक प्रमुख नगर निवासी हुआ करता था जो साधारणतः कोई व्यापारी या महाजन होता था । आजकल जिसे मेयर कहते हैं, हिन्दुओं के काल में वह 'श्रेष्ठिन् ' या प्रधान कहलाता था । ख २०. परम्परा से परिव्याप्त ( संताणांतओ ) : प्रथम चूलिका : श्लोक ८-६ दि० १६-२१ अगस्त्य सिंह स्थविर ने वहाँ 'श्रेष्ठी' को वणिक्-ग्राम का महत्तर कहा है । इसलिए यह पौराध्यक्ष नहीं, नैगमाध्यक्ष होना चाहिए। वह पौराध्यक्ष से भिन्न होता है। संभवतः नैगम के समान ही पीर संस्था का भी अध्यक्ष होता होगा जिसे नैगमाध्यक्ष के समान ही श्रेष्ठी कहा जाता होगा, किन्तु श्रेणी तथा पूग के साधारण श्रेष्ठी से इसके अन्तर को स्पष्ट करने के लिए पौराध्यक्ष के रूप में श्रेष्ठी के साथ राजनगरी का नाम भी जोड़ दिया जाता होगा, जैसे- राजगृह श्रेष्ठी तथा श्रावस्ती श्रेष्ठी ( निग्रोध जातक ४४५ ) में राजगृह सेट्ठी तथा एक अन्य साधारण सेट्ठी में स्पष्ट अन्तर किया गया है। श्लोक : 'संताण' का अर्थ अव्यवच्छित्ति या प्रवाह है और संतत का अर्थ है व्याप्त। श्लोक : २१. भावितात्मा (भावियप्पा ) ज्ञान, दर्शन, चारित्र और विविध प्रकार की अनित्य आदि भावनाओं से जिसकी आत्मा भावित होती है, उसे भावितात्मा कहा जाता है । t - A Sanskrit-English Dictionary, P. 259. By Sir Monier Williams Market-Town, the Capital of a district (of two or four hundred Villages.) २ (क) अ० ० : चाडचोवगकूडस क्खिसमुब्भावित दुव्यवहारारंभो कथ्वडं । (ख) जि० ० ० ३६० वाडयोषम पाडचोग) कृडसक्तिसमुभाविय : व्यवहारतं । ३- नि० भा० ९.२५०३ भूमि जन्मिय पट्टे सिरियादेवी कम्जति तट्टणमंत जस्स रणा अगुम्नात सो सेट्ठी भण्णति । ४- दूसरा खण्ड पृ० १३२ । ५ (क) अ० ० राजकुलसदृद्धसम्माणो समाविद्धवेगो वणिग्गाममहसरो य सेठी। (ख) जि० ० ० ३६० ॥ Jain Education International ६ - धर्म-निरपेक्ष प्राचीन भारत की प्रजातन्त्रात्मक परंपराएं पृ० १०६ । ७- अ० चू० : संतानो अवोच्छिती । ८ ६ हा० टी० प० २७५ 'संततः दर्शनादिमोहनीय कर्मप्रवाहेण व्याप्तः । ९ - अ० ० : सम्मद्दंसणेण बहुविहेहिय तवोजोगेहि अणिच्चयादिभावणाहि य भावितप्पा | For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 563 564 565 566 567 568 569 570 571 572 573 574 575 576 577 578 579 580 581 582 583 584 585 586 587 588 589 590 591 592 593 594 595 596 597 598 599 600 601 602 603 604 605 606 607 608 609 610 611 612 613 614 615 616 617 618 619 620 621 622 623 624 625 626 627 628 629 630 631 632