Book Title: Agam 29 Mool 02 Dasvaikalik Sutra Dasaveyaliyam Terapanth
Author(s): Tulsi Acharya, Nathmalmuni
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 563
________________ दसवेआलियं ( दशवकालिक) ५१२ प्रथम चूलिका : टि० ८-१२ ८. गृहवाल ( गिहिवास ): धुणियों में 'गिहिवास' का अर्थ गृहवास' और टीका में गृहपाश किया है। धूणि के अनुसार गृहवास प्रमाद-बहुल होता है और टीका के अनुसार 'गृह' पाश है । उस में पुत्र-पुत्री आदि का बन्धन है। ६. आतंक ( आयंके ) : हैजा आदि रोग जो शीघ्र ही मार डालते हैं, वे आतङ्क कहलाते हैं । १०. संकल्प ( संकप्पे ) : आतंक शारीरिक रोग है और संकल्प मानसिक । इष्ट के वियोग और अनिष्ट के संयोग से जो मानसिक आतंक होता है, उसे यहाँ संकल्प कहा गया है। ११. ( सोवक्केसे... ) : टीकाकार ने वृद्धाभिप्राय का उल्लेख किया है । उसके अनुसार प्रतिपक्ष सहित 'सोवक्केसे, निरुबक्केसे' आदि छह स्थान होते हैं और पत्तेयं पुण्णपाव' से लेकर 'झोसइत्ता' तक एक ही स्थान है । दूसरा मत यह है कि 'सोवक्केसे' आदि प्रतिपक्ष सहित तीन स्थान हैं और 'पत्तेयं पुण्णपाव' आदि स्वतन्त्र हैं५ । वृद्ध शब्द का प्रयोग चूर्णिकारों के लिए किया गया है । दूसरा मत किनका है.----यह स्पष्ट नहीं होता। टीकाकार ने वृद्धाभिप्राय को ही मान्य किया है । १२. क्लेश सहित है ( सोवक्केसे ): कृषि, वाणिज्य, पशुपालन, सेवा, घृत-लवण आदि की चिन्ता—ये गृहि-जीवन के उपक्लेश हैं, इसलिए उसे सोपक्लेश कहा गया है। १-(क) अ० चू० : ........गिहत्थवासे। (ख) जि० चू० पृ० ३५५ : ........"गिही (ण) वासे । २-हा० टी० ५० २७३ : 'गृहपाशमध्ये वसता' मित्यत्र गृहशब्देन पाशकल्पाः पुत्रकलत्रादयो गृह्यन्ते । ३-हा० टी० ५० २७३ : 'आतङ्कः' सद्योघाती विषूचिकादिरोगः । ४-(क) जि० चू० पृ० ३५६ : आयको सारीरं दुक्खं, संकप्पो माणसं, तं च पियविप्पोगमयं संवाससोगभयविसादादिकमणेगहा संभवति । (ख) हा० टी० प० २७३ : 'संकल्प' इष्टानिष्टवियोगप्राप्तिजो मानसआतङ्कः। ५-हा० टी० प० २७३ : एतदन्तर्गतो वृद्धाभिप्रायेण शेषग्रन्थः समस्तोऽत्रैव, अन्ये तु व्याचक्षते-सोपक्लेशो गृहिवास इत्यादिषु षट्सु स्थानेषु सप्रतिपक्षेषु स्थानत्रयं गृह्यते, एवं च बहुसाधारणा गृहिणां कामभोगा इति चतुर्दशं स्थानम् । ६-जि० चू०प० ३५६-५७ : मिलाइए-'सोवक्केसे गिहवासे'..... एकारसमं पदं गयं । 'निरुवक्केसे परियाए'.........'बारसमं पदं गतं । 'बंधे गिहवासे...............'तेरसमं पदं गतं । 'मोक्खे परियाए'............ 'चोद्दसमं पदं गतं । 'सावज्जे गिहवासे'....... ." पण्णरसमं पदं गतं । 'अणवज्जे परियाए'........."सोलसमं पदं गतं । ७-हा० टी०१० २७३ : 'प्रत्येकं पुण्यपाप' मिति"एवमष्टावशं स्थानम् । ८-हा० टी०५० २३७ : उपक्लेशा:-कृषिपाशुपाल्यवाणिज्याद्यनुष्ठानानुगताः पण्डितजनहिताः शीतोष्णश्रमादयो धृतलवणचिन्ता दयश्चेति। Jain Education Intemational For Private & Personal Use Only For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 561 562 563 564 565 566 567 568 569 570 571 572 573 574 575 576 577 578 579 580 581 582 583 584 585 586 587 588 589 590 591 592 593 594 595 596 597 598 599 600 601 602 603 604 605 606 607 608 609 610 611 612 613 614 615 616 617 618 619 620 621 622 623 624 625 626 627 628 629 630 631 632