Book Title: Yugveer Nibandhavali Part 2
Author(s): Jugalkishor Mukhtar
Publisher: Veer Seva Mandir Trust

View full book text
Previous | Next

Page 844
________________ ८३६ युगवीर-निवन्धावली एक अमर कार्य होगा। मैं अपनी शक्तिके अनुसार हर तरहसे इस कार्यमे आपका हाथ बटानेके लिये तैयार हूँ। वृद्ध हो । जानेपर भी आप मुझमे इसके लिये कम उत्साह नहीं पाएंगे। जनजीवन और जैनसमाजके उत्थानके लिये मैं इसे उपयोगी समझता हूँ। • लाला जुगलकिशोरजी ( कागजी ) आदि कुछ सज्जनोसे जो इस विषयमे बातचीत हुई तो वे भी इस विचारको पसन्द करते हैं और राजगृहको ही इसके लिये सर्वोत्तम स्थान समझते है। इस सुन्दर स्थानको छोडकर हमे दूसरे स्थानकी तलाशमें इधर-उधर भटकनेकी जरूरत नही। यह अच्छा मध्यस्थान है-पटना, आरा आदि कितनेही बडे-बडे नगर भी इसके आसपास हैं और पावापुर आदि कई तीर्थक्षेत्र भी निकटमे हैं । अत. इस विषयमे विशेष विचार करके अपना मत स्थिर कीजिये और फिर लिखिये । यदि राजगृहके लिये आपका मत स्थिर हो जाय तो पहले साहू शान्तिप्रसादजीको प्रेरणा करके उन्हे वह जमीदारी खरीदवाइये, जिसे वे खरीदकर तीर्थक्षेत्रको देना चाहते है, तब वह जमीदारी कालोनीके काममे आ सकेगी।' १ अनेकान्त वर्ष ९, किरण १, जनवरी १९४८

Loading...

Page Navigation
1 ... 842 843 844 845 846 847 848 849 850 851 852 853 854 855 856 857 858 859 860 861 862 863 864 865 866 867 868 869 870 871 872 873 874 875 876 877 878 879 880 881