Book Title: Vakrokti Jivitam
Author(s): Radhyshyam Mishr
Publisher: Chaukhamba Vidyabhavan

View full book text
Previous | Next

Page 452
________________ तृतीयोन्मेष: | अत्र सकललोकप्रसिद्धशस्त्राद्युपकरणकलापाश्च जिगीषाव्यवहारान्मन्मथः सुकुमारोपकरणत्वाजिगीपा ..... ननु च भूतलादीनां चापाविरूपणाद्रूपकव्यतिरेक एवायम् । नैतदस्ति । रूपक व्यतिरेके हि रूपणं विधाय तस्मादेव व्यतिरेचनं विधीयते । एतस्मिन् पुनः सकललोकप्रमिद्धात्सामान्यव्यवहारतात्पर्याद् व्यतिरेचनम् । भूतलादीनां चापाविरूपणं विशेषान्तरनिमित्तमात्रमवधार्यताम् । ३९१ यहां पर समस्त जगती में प्रसिद्ध शस्त्रादिक उपकरणसमूह के कारण जीतने की इच्छा के व्यवहार से कामदेव सुकुमार उपकरणों वाला होने के नाते जिगीषा के प्रति आग्रह करता है । यह शङ्का उठाई जा सकती है कि भूतलादि पर चापादि का आरोप करने के कारण यह रूपाव्यतिरेक ही है । परन्तु ऐसा नहीं है । क्योंकि रूपकव्यतिरेक में आरोप करके उसी से पृथक्करण किया जाता है । इसमें तो सारे विश्व में प्रसिद्ध सर्वसाधारण व्यवहार रूप तात्पर्य से व्यतिरेक दिखाया जाता है । भूतलादि के ऊपर चापादि का आरोप दूसरे वैशिष्टय का निमित्तमात्र माना जाना चाहिए। इस प्रकार व्यतिरेकालङ्कार का विवेचन समाप्त कर कुन्तक विरोधालङ्कार का विवेचन करते हैं । उनके अनुसार विरोध श्लेष को ही उद्भावित ( involve ) करता है अत: उससे भिन्न उसे स्वीकार करना उचित नहीं है । श्लेषेणाभिसम्भिन्नत्वात् ) इस अलङ्कार के विषय में ग्रन्थकार ने जो कारिका और वृत्ति दी है उसे पाण्डुलिपि की भ्रष्टता के कारण डा० डे उद्धृत नहीं कर सके । 1 इसके अनन्तर कुन्तक ने समासोक्ति अलङ्कार का विवेचन प्रस्तुत किया है । कुन्तक समासोक्ति को स्वतन्त्र अलङ्कार मानने के लिए तैयार नहीं हैं। क्योंकि उनके अनुसार इसमें अन्य अलङ्कार की हैसियत से सुन्दरता की कमी होती है । ( अलङ्कारान्तरत्वेन शोभाशून्यतया ) इस प्रसङ्ग में वे भामह के समासोक्ति के लक्षण तथा उदाहरण को उद्धृत कर उसका विश्लेषण करते हैं जो इस प्रकार है यत्रोक्ते गम्यतेऽन्योऽर्थस्तत्समान विशेषणः । सा समासोक्तिरुद्दिष्टा सङ्क्षितार्थतया यथा ।। १५१ ।। स्कन्धवानृजुरश्यालः स्थिरोऽनेकमहाफलः । जातस्तरुरयनोचैः पातितश्च नभस्वता ।। १५२ ।। जहाँ ( एक वस्तु का ) वर्णन किए जाने पर उसके समान विशेषणों वाला दूसरा पदार्थ प्रतीत होता है उसे ( विद्वानों ने ) संक्षिप्तअर्थरूप होने के कारण - समासोक्ति नाम दिया है । जैसे ।। १५१ ।।

Loading...

Page Navigation
1 ... 450 451 452 453 454 455 456 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466 467 468 469 470 471 472 473 474 475 476 477 478 479 480 481 482 483 484 485 486 487 488 489 490 491 492 493 494 495 496 497 498 499 500 501 502 503 504 505 506 507 508 509 510 511 512 513 514 515 516 517 518 519 520 521 522