Book Title: Vakrokti Jivitam
Author(s): Radhyshyam Mishr
Publisher: Chaukhamba Vidyabhavan

View full book text
Previous | Next

Page 482
________________ चतुर्योम्मेवः ४२१ वाले जम्भकास्त्र के द्वारा आकाश आच्छादित होता जा रहा है। मानों कल्प के अवसान के समय प्रचण्ड और अत्यन्त-भयङ्कर तूफानों से उलट-पुलट दिए गए हुए और नीले बादलों तथा बिजुलियों के कारण पिङ्गल हो उठी हुई कन्दराओं वाले विन्ध्य गिरि के शिखरों से व्याप्त हो उठा हो ॥ १४ ॥ . इत्यादि । नत एक एवायम् । 'एकदेशानाम्' इपि बहुवचनम् अत्र द्वयोरपि बहूनामुपकार्योपकारकत्वं स्वयमुत्प्रेक्षणीयम् । ( यहाँ पर ) यही एकवितत किया गया है । ( इस प्रसंग में ) 'एकदेशानाम्' इस पद में बहुवचन को दोनों ही के प्रति बहुतों का उपकार्योपकारक भाव रूप स्वयं जान लेना चाहिए। अस्या एव प्रकारान्तरं प्रकाशयति प्रतिप्रकरणं प्रौढ प्रतिभाभोगयोजितः । एक एवाभिधेयात्माबध्यमानः पुनः पुनः ॥७॥ अन्यूननूतनोल्लेखरसालङ्करणोज्ज्वलः। बध्नाति वक्रतोद्भेदभङ्गोमुत्पादिताद्भुताम् ॥ ६ ॥ इसी ( प्रकरणवक्रता ) के अन्य ( चतुर्थ ) भेद का निरूपण करते हैं प्रत्येक प्रकरण में ( कवि को ) प्रवुद्ध प्रतिभा की परिपूर्णता से सम्पादित, पूर्णतया नवीन ढङ्ग से उल्लिखित रसों एवम् अलङ्कारों से सुशोभित एक ही पदार्थ का स्वरूप बार-बार उपनिबद्ध होकर आश्चर्य को उत्पन्न करने वाले, वक्रता की सृष्टि से उत्पन्न सौन्दर्य को पुष्ट करता है ।। ७-८ ॥ - बध्नातोति अत्र निबिडयताति यावत् । काम-क्रतोद्भेदभङ्गीम्, वक्रभावाविभावात् शोभाम् । किंविशिष्टाम्-उत्पादिताद्भुताम् कन्दलितकुतूहलाम्। कः-एक एवाभिधेयात्मा, तदेव वस्तुस्वरूपम् । किं क्रियमाणम्-बध्यमानम् प्रस्तुनौचित्यचारुरचनागोचरतामापद्यमानम् । कथम्-पुनः पुनः वारं वारम् । का-प्रतिप्रकरणम् , प्रकरणे प्रकरणे स्थाने स्थान इति यावत् । यहाँ 'बांधता है' का अर्थ है दृढ़ या पुष्ट करता है। किसे-चक्रता के उभेद के कारण भङ्गिमा को अर्थात् बांकपन को सृष्टि से जन्य सोन्दर्य को ( पुष्ट करता है ) कैसी (भङ्गिमा) को? आश्चय को उत्पन्न करने वालो अर्थात कोतूहल को जन्म देनेवाली। (भङ्गिमा को पुष्ट करता है। ) कोन (पुष्ट करता है ) एक ही अभिधेय की आत्मा अर्थात् वही पदार्थ का स्वरूप। क्या किया जाता हवा? वर्णित किया

Loading...

Page Navigation
1 ... 480 481 482 483 484 485 486 487 488 489 490 491 492 493 494 495 496 497 498 499 500 501 502 503 504 505 506 507 508 509 510 511 512 513 514 515 516 517 518 519 520 521 522