Book Title: Uvavaia Suttam
Author(s): Ganesh Lalwani, Rameshmuni
Publisher: Prakrit Bharti Academy

View full book text
Previous | Next

Page 295
________________ :266 Uvavaiya Suttam Si. 41 · जाति स्मरण ज्ञान के उत्पन्न होते ही वे स्वयं पांच अणुव्रत-स्थूल प्राणातिपात विरमण, स्थूल मषावाद विरमण, स्थूल अदत्तादान विरमण, स्वदार संतोष और इच्छा परिमाण स्वीकार करते हैं। ऐसा कर-स्वीकार कर अनेकविध शिक्षावत-सामायिक, देशावकाशिक, पौषधोपवास और अतिथि संविभाग, गुणव्रत-अनर्थदण्ड विरमण, दिग्व्रत और उपभोग-परिभोग परिमाण, विरमण-विरति, प्रत्याख्यान-परित्याग, पौषधोपवास आदि द्वारा अपनी आत्मा को भावित-अनुप्राणित करते हुए बहुत वर्षों तक स्व आयुष्य . का पालन करते हैं अर्थात जीवित रहते हैं। With the recovery of a long memory of past lives, they themselves court the five lesser vows, and live for many years practising restraints, controls and atonement, living temporarily like a monk and observing fasts. पालित्ता भत्तं पच्चक्खंति । बहूई भत्ताई अणसणाए छेयंति । छेइत्ता आलोइय पडिक्कता समाहिपत्ता कालमासे कालं किच्चा उक्कोसेणं सहस्सारे कप्पे देवत्ताए उववत्तारो भवंति । तहिं तेसि गती अट्ठारस सागरोवमाइं ठिती पण्णत्ता । परलोगस्स आराहगा । सेसं तं चेव ॥१६॥ आयुष्य का पालन कर भक्त का प्रत्याख्यान करते हैं। बहुत से भोजन के समयों को बिना खाय-पीये ही काटते हैं। ऐसा कर फिर वे अपने पाप स्थानों की आलोचना कर, उन से प्रतिक्रमण-प्रतिनिवृत्त होकर समाधि-अवस्था प्राप्त करते हैं और मृत्यु काल आ जाने पर देह त्याग कर उत्कृष्ट सहस्रार कल्प नामक आठवें देवलोक में देव रूप में उत्पन्न होते हैं। वहाँ अपने स्थान के अनुरूप उनकी गति होती है। वहाँ उनकी स्थिति-आयुष्य परिमाण अठारह सागरोपम प्रमाण होती है। वे परलोक के आराधक होते हैं। अवशेष वर्णन पूर्ववत् जानना चाहिये। ॥१६॥ . They give up food and miss many a meal. They discuss their lapses and be careful not to indulge in them any more.

Loading...

Page Navigation
1 ... 293 294 295 296 297 298 299 300 301 302 303 304 305 306 307 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358