Book Title: Uvavaia Suttam
Author(s): Ganesh Lalwani, Rameshmuni
Publisher: Prakrit Bharti Academy

View full book text
Previous | Next

Page 347
________________ 318 Uvavaiya Sutam Si. Sta. सिद्ध अन्तिम भव की अवगाहना से तिहाई - तीसरा भाग जितनी कम अवगाहना से युक्त होते हैं । जो जरा- वार्धक्य - बुढ़ापा तथा मृत्यु से सर्वथा मुक्त हो गये हैं- बिल्कुल छूट गये हैं, उन का संस्थान - आकार किसी भी लौकिक आकार से नहीं मिलता है ॥८॥ इत्थं - इस प्रकार थं स्थित, अणित्थं थं - इस प्रकार के आकारों में नहीं रहा हुआ हो ऐसा । The Siddhas are less by one-third, Of the size they had before death, The shape of one who has no age nor death, Is never the same as that of a worldly being. 8 जत्य य एगो सिद्धो तत्थ अनंता भवक्ख विमुक्का । अण्णोष्णसम्बगाढा पुट्ठा सव्वे य लोगंते ||९|| जहाँ एक सिद्ध हैं, वहाँ भव क्षय - - जन्म - मृत्यु रूप संसार - आवागमन के सर्वथा नष्ट हो जाने से मुक्त हुए अनन्त सिद्ध हैं, जो परस्पर- अवगाढएक-दूसरे में मिले हुए हैं और वे सभी लोकान्त-लोक के अग्र भाग का संस्पर्श किये हुए हैं ॥९॥ Where there is a liberated soul, There is an infinite number more, Freed from death, saturated in unconceived end, They touch the end of the universe. 9 फुसइ अणते सिद्धे सव्व एसेहिं नियमसो सिद्धा । तेवि असंखेज्जगुणा देसपएसेहि जे पुट्ठा ||१०||

Loading...

Page Navigation
1 ... 345 346 347 348 349 350 351 352 353 354 355 356 357 358