Book Title: Tattvarthvarttikam Part 1
Author(s): Bhattalankardev, Mahendramuni
Publisher: Bharatiya Gyanpith

Previous | Next

Page 409
________________ ३८६ नदियों का वर्णन - तत्त्वार्थवार्तिक गङ्गासिन्धुरोहिद्रोहितास्याहरिद्धरिकान्तासीतासीतोदा नारीनरकान्तासुवर्णकूलारूप्यकूलारक्तारक्तोदाः सरितस्तन्मध्यगाः ||२०|| इन क्षेत्रोंके मध्य में गंगा आदि चौदह नदियाँ हैं । द्वयो योः पूर्वाः पूर्वगाः ॥ २१ ॥ [ ३३२०-२२ गंगा सिन्धु आदि नदी युगलों में प्रथम नदी पूर्व समुद्र में जाकर मिलती है । ११-२ दो-दो नदियाँ एक-एक क्षेत्रमें बहती हैं । 'पूर्वाः पूर्वंगा' से नदियोंके बहावकी दिशा बताई है । Jain Education International शेषास्त्वपरगाः ॥२२॥ गंगा सिन्धु आदि नदी युगलों में दूसरी नदी पश्चिम समुद्र में मिलती है । १ पद्म हृदके पूर्व तोरणद्वारसे गंगा नदी निकली है । वह पाँच सौ योजन पूर्व की ओर जाकर गंगा कूटसे ५२३६ दक्षिणमुख जाती है । स्थूल मुक्तावलीकी तरह १०० योजन धारावाली ६४ योजन विस्तृत आधे योजन गहरी यह आगे ६० योजन लंबे चौड़े १० योजन गहरे कुंडमें गिरती है । फिर दक्षिण तरफसे निकलकर खंडक प्रपात गुहासे विजयार्धको लांघकर दक्षिणभरतक्षेत्रको प्राप्त करके पूर्वमुखी होकर लवणसमुद्रमें मिल जाती है । 8 २ पद्महदके पश्चिम तोरणसे सिन्धु नदी निकलती है । वह ५०० योजन आगे जाकर सिन्धुकूटसे टकराकर सिन्धुकुण्डमें गिरती हुई तमिस्र गुहासे विजयार्ध होती हुई पश्चिम लवणसमुद्र में मिलती है । inash द्वीप प्रासादमें गंगादेवी और सिन्धुकुण्डवर्ती द्वीप के प्रासाद में सिन्धु देवी रहती है । हिमवान् पर्वतपर गंगा और सिन्धुके मध्य में कमलके आकार के द्वीप हैं । इनके प्रासादों में क्रमशः बला और लवणा नामकी एक पल्यस्थितिवाली देवियाँ रहती हैं । ९३ पद्महृदके ही उत्तर द्वारसे रोहितास्या नदी निकली है । यह २६७१६ योजन उत्तरकी तरफ जाकर श्रीदेवीके कुण्डमें गिरती है । फिर कुण्डके उत्तर द्वारसे निकलकर उत्तरकी तरफ बहती हुईं शब्दवान् वृत्तवेदाढ्यको घेरकर पश्चिम की ओर बह कर पश्चिम लवण समुद्र में मिलती है । $४ रोहित नंदी महाहिमवान् पर्वतवर्ती महापद्महृदके दक्षिण तोरणद्वार से निकलकर पूर्वलवण समुद्रमें मिलती है । 1 ६५ हरिकान्ता नदी महाहिमवान् पर्वतवर्ती महापद्महदके उत्तर तोरणद्वार से निकलकर रोहितकी तरह पहाड़की तलहटीमें जाकर कुण्डमें गिरती है । फिर उत्तरकी ओर बहकर विकृतवान् वृत्तवेदाढ्यको आघ योजन दूरसे घेरकर पश्चिम मुख हो पश्चिम समुद्र में गिरती है । $ ६ हरित् नदी निषध पर्वतवर्ती तिगिछ हदके दक्षिण तोरण द्वारसे निकलकर पूर्व की ओर बहकर कुण्डमें गिरती है । फिर पूर्व समुद्र में मिलती है । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 407 408 409 410 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445 446 447 448 449 450 451 452 453 454