Book Title: Shraman Pratikraman
Author(s): Tulsi Acharya, Mahapragna Acharya
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 57
________________ x श्रमण प्रतिक्रमण २२. आचार-प्रकल्प इसके दो अर्थ हैं-१. आचारांग का एक अध्ययन जो निशीथ कहलाता है तथा २. साध्वाचार का व्यवस्थापन । इसका अर्थ इस प्रकार भी किया जाता है १. आचार--- आचारांग सूत्र के दोनों क्षुतस्कंधों के (१६+९) पचीस अध्ययन । २. प्रकल्प--निशीथ के तीन अध्ययन । हरिभद्र ने आचारांग को ही आचार-प्रकल्प मानकर उपरोक्त (२५+ ३) अध्ययनों को गिनाया है । (वृत्ति, पृष्ठ ११३) २३. पापश्रुतप्रसंग (समवाओ, २९।१) जो शास्त्र पाप या बन्धन का उपादान होता है उसे 'पापश्रुत' कहा जाता है । प्रसंग के दो अर्थ हैं-आसक्ति और आसेवन । पापश्रुतप्रसंग के उनतीस प्रकार ये हैं १. भौम २. उत्पात ३. स्वप्न ४. अन्तरिक्ष ५ अंग ६. स्वर ७. व्यञ्जन ८. लक्षण-इन आठों के सूत्र, वृत्ति और वात्तिक-ये तीन-तीन प्रकार होते हैं । २५. विकथानुयोग २६. विद्यानुयोग २७. मंत्रानुयोग २८. योगानुयोग २९. अन्यतीर्थिक-प्रवृत्तानुयोग । २४. मोहनीय के स्थान इसका तात्पर्य है-महामोहनीय कर्मबंध के तीस कारण हैं । प्रश्नव्याकरण (वृत्ति पत्र ८६, ८७), उत्तराध्ययन (वृत्ति पत्र ६१७, ६१८) तथा दशाश्रुतस्कंध (दशा नौ) में इन तीस स्थानों का उल्लेख प्राप्त होता है । उनमें कुछ भिन्नता भी है । प्रश्नव्याकरण की वृत्ति के अनुसार वे तीस स्थान ये हैं : १. त्रस जीवों को पानी में डूबो कर मारना । २. हाथ आदि से मुख आदि अंगों को बंद कर प्राणी को मारना । ३. सिर पर चर्म आदि बांधकर मारना । ४. मुद्गर आदि से सिर पर प्रहार कर मारना । ५. प्राणियों के लिए जो आधारभूत व्यक्ति हैं, उन्हें मारना । ६. सामर्थ्य होते हुए भी कलुषित भावना से ग्लान की औषधि आदि से सेवा न करना। ७. तपस्वियों को बलात् धर्म से भ्रष्ट करना । ८. दूसरों को मोक्षमार्ग से विमुख कर अपकार करना । ९. जिनदेव की निन्दा करना । १०. आचार्य आदि की निन्दा करना । Jain Educationa International For Personal and Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80