Book Title: Sara Samucchaya
Author(s): Kulbhadracharya, Shitalprasad
Publisher: Ganeshprasad Varni Digambar Jain Sansthan

View full book text
Previous | Next

Page 146
________________ गुण पूज्य होते हैं १२९ अधर्मसे, असदाचारसे व परको दुःख पहुँचानेसे नीच माना जाता है । अतएव हरएक नीच या ऊँचकुलीको उत्तम गुणोंकी प्राप्तिका यत्न करना योग्य है । सद्वृत्तः पूज्यते देवैराखंडलपुरःसरैः । असवृत्तस्तु लोकेस्मिन्निन्द्यतेऽसौ सुतैरपि ॥ २७५॥ अन्वयार्थ - (सवृत्तः) उत्तम प्रशंसनीय चारित्रका धारी मानव ( आखण्डलपुरःसरैः देवैः) इन्द्रादि देवोंके द्वारा ( पूज्यते) मान-सन्मानको पाता है ( अस्मिन् लोके) इस लोकमें (असौ असद्वृत्तः ) जो कोई असदाचारी है, निन्द्य आचारका पालनेवाला है वह (सुतैः अपि निंद्यते) पुत्रके द्वारा भी निन्दित होता है । भावार्थ - इन्द्रादिक देव भी उसीकी भक्ति या प्रतिष्ठा करते हैं जो धर्मात्मा है व चारित्रवान है । अधर्मी पापीकी देव भी निन्दा करते हैं । अतएव मानवोंको इस लोकमें प्रशंसापात्र होने और परलोकमें सुख पानेके लिए सदा ही सदाचारी, धर्मात्मा व परोपकारी होना योग्य हैं । मोक्षमार्गीको रत्नत्रयधर्मका साधन बड़े भावसे करना चाहिए | चारित्रं तु समादाय ये पुनर्भोगमागताः । ते साम्राज्यं परित्यज्य दास्यभावं प्रपेदिरे ॥ २७६ ॥ अन्वयार्थ - (ये तु चारित्रं समादाय) जो कोई चारित्रको पाकरके ( पुनः भोगम् आगताः) फिर लौटकर भोगोंमें फँस जाते हैं (ते साम्राज्यं परित्यज्य दास्यभावं प्रपेदिरे) वें चक्रवर्तीके राज्यको छोड़कर मानो दासपनेको प्राप्त करते हैं । भावार्थ-चारित्रके पालनेसे इस लोकमें भी यश, पूज्यपना, और सुखका लाभ होता है तथा परलोकमें भी शुभगति या मोक्षकी प्राप्ति होती है । जो कोई गृहस्थ आत्मकल्याणके लिए गृहको छोड़कर साधु हो जावे, फिर भोगोंकी लालसासे साधुपना छोड़कर गृहस्थ बन जावे तो यह ऐसा ही कहलायेगा जैसे कोई चक्रवर्तीपना छोडकर दासपना धारण कर ले | संयमका लाभ बड़े ही पुण्यसे होता है । अतृप्तिकारी भोगोंके पीछे संयमको नष्ट करना बड़ा भारी दोष है । शीलसंधारिणां पुंसां मनुष्येषु सुरेषु च । आत्मा गौरवमायाति परत्रेह च सन्ततम् ॥ २७७॥ अन्वयार्थ - ( शीलसंधारिणां पुंसा आत्मा) चारित्रको पालनेवाले पुरुषोंका आत्मा (परत्र इह च) परलोकमें तथा इस लोकमें (मनुष्येषु सुरेषु च ) मनुष्योंमें तथा देवोंमें (संततं) सदा (गौरवम् आयाति) पूज्यताको प्राप्त होता है । ११ Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 144 145 146 147 148 149 150 151 152 153 154 155 156 157 158 159 160 161 162 163 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178