Book Title: Sanskrit Vyakaran Me Karak Tattvanushilan
Author(s): Umashankar Sharma
Publisher: Chaukhamba Surbharti Prakashan

View full book text
Previous | Next

Page 310
________________ संस्कृत - व्याकरण में कारकतत्त्वानुशीलन अधिकरण का अर्थ आधार को अधिकरण का लक्षण माना गया है ( आधारोऽधिकरणम् १२४/४५) । कारक - प्रकरण में क्रिया सापेक्ष होने के कारण उसे अध्याहृत किया जाता है । तदनुसार क्रिया का आधार अधिकरण है । यहाँ प्रश्न होता है कि क्रिया का आधार या तो कर्ता होता है या कर्म, क्योंकि कर्तृस्थ ( रामो गच्छति ) या कर्मस्थ ( ओदनं पचति ) रूप 'ही क्रिया होती है । तब अधिकरण को क्रिया का आधार कैसे कहा जा सकता है ? यदि इसके उत्तर में हम कर्तृ - कर्मसंज्ञाओं का अनवकाश कहकर निकल जाना चाहें तो यह नहीं हो सकता, क्योंकि ऐसी दशा में भी अधिकरण के साथ इनके पर्याय का प्रसंग उत्पन्न हो जायगा -कभी अधिकरण-संज्ञा तो कभी कर्तृसंज्ञा या कर्म-संज्ञा' । स्पष्ट है कि लक्षण अपने-आप में अपूर्ण है । आधार की परम्परया अधिकरणता २९० 1 इस प्रसंग के निवारणार्थ लक्षण की व्याख्या में कहा जाता है कि क्रिया के आश्रय के रूप में विद्यमान कर्ता या कर्म में स्थित धारण- क्रिया के प्रति जो आधारभूत कारक हो उसे अधिकरण कहते हैं । धारण क्रिया के प्रयोग से यह नहीं समझना चाहिए कि अपादान या सम्प्रदान के समान अधिकरण भी क्रिया - विशेष से सम्बद्ध होता है । इसके विपरीत यह सभी क्रियाओं से सम्बद्ध है । क्रिया का आधार होने के कारण उन उन क्रियाओं को धारण करने की बात इसमें अवश्य उठती है । क्रिया को कोई पदार्थ दो तरह से धारण कर सकता है - साक्षात् या परम्परा से । जहाँ तक क्रिया को साक्षात् धारण करने का प्रश्न है तो यह केवल कर्ता या कर्म से ही सम्भव है । अधिकरण व्यवधान से ही क्रिया को धारण करता है । यह व्यवधान कर्ता या कर्म के द्वारा उपस्थित होता है । अतः अधिकरण क्रिया के साक्षात् आश्रयस्वरूप कर्ता या कर्म का आधार बनकर ( उन्हें धारण करके ) क्रिया का आधार कहलाता है । तात्पर्य यह है कि अधिकरण उक्त प्रकार से क्रिया-धारण करने के प्रति असाक्षात् उपकारक होता है । वाक्यपदीय में अधिकरण- लक्षण भर्तृहरि इन्हीं विषयों को दृष्टि में रखकर अधिकरण का लक्षण इस प्रकार करते हैं - 'कर्तृकर्मव्यवहितामसाक्षाद्धारयत्क्रियाम् । उपकुर्वत्क्रियासिद्धौ शास्त्रेऽधिकरणं स्मृतम्' ॥ - वा० प० ३।७।१४८ कर्ता या कर्म से व्यवहित क्रिया को असाक्षात् रूप से धारण करता हुआ जो १. न्यास ( १।४।४५ ), पृ० ५६१ । २. द्रष्टव्य – काशिका, उक्त सूत्र पर । ३. न्यास -- उपरिवत्, पृ० ५६१-६२ ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 308 309 310 311 312 313 314 315 316 317 318 319 320 321 322 323 324 325 326 327 328 329 330 331 332 333 334 335 336 337 338 339 340 341 342 343 344