________________
पहला बोल
संवेग
प्रश्न- संवेगेणं भंते ! जीवे कि ज़णयई ?
उत्तर- सवेगेणं अणुत्तरं धम्मसद्ध जणयइ, धम्मसद्धाए संवेग हव्वमागच्छ, श्रणन्ताणुवघिको हमाणमायालोमे खवेइ, नव च कम्मं न बधइ, तप्पच्चय च णं मिच्छत्त विसोहि काऊण दसणाराहए भवइ, दसणविसुद्धाए णं प्रत्येगइए तेणेव भवग्गहणेणं सिज्भइ, सोहीए णं विसुद्धाए तच्चं पुणो भवगहण नाइक्कमइ ॥१॥
5
2
.
ハ
4
यह पहला बोल है । यहाँ प्रश्न किया गया है कि हे भदन्त | आपने सवेग को आत्मकल्याण का साधन वतलाया है, मगर सवेग क्या है और सवेग से जीव को क्या लाभ होता है ?
इस प्रश्न के उत्तर में भगवान् ने कहा- सवेग से अनुतर धर्मश्रद्धा उत्पन्न होती है और धर्मश्रद्धा से शीघ्र ही सवेग उत्पन्न होता है, जीव अनतानुवधी क्रोध, मान, माया - और लोभ का क्षय करता है, नवीन कर्म नही बाँधता और तत्कारणक मिथ्यात्व की विशुद्धि करके सम्यग्दर्शन का आराधक बन जाता है | दर्शनविशुद्धि से कोई-कोई जीव उसी भव से सिद्ध हो जाता है । कोई उस विशुद्धता से तीसरे