________________
नमः समयसाराय सिरि कुन्दकुन्दारिय समय पाहुडं अह मंगलायरणं
वंदित्तु सव्वसिद्धे धुवमचलमणोवमं गदिं पत्ते। वॉच्छामि समयपाहुडमिणमो सुदकेवलीभणिद॥
(1-1-1)
हे भव्यजीवों! मैं शाश्वत, अचल और अनुपम (निखिलोपमारहित) पंचम गति को प्राप्त सर्व सिद्धों को नमस्कार करके श्रुत केवलियों द्वारा कहे गये इस समयप्राभृत को कहूँगा। विशेष - वोच्छामि पद का प्रयोग आचार्य कुन्दकुन्द ने 'सुदकेवलीभणिदं' की समीचीन संगति के लिए किया है। इस पद के प्रयोग से उन्होंने कहा है कि मैं श्रुतकेवली प्रणीत का वक्ता मात्र हूँ, कर्ता नहीं। 'ओ' पद का प्रयोग आचार्य ने समस्त भव्य प्राणियों के संबोधनार्थ किया है।
INVOCATION O bhavyas (potential aspirants to liberation)! Making obeisance to all the Siddhas, established in the fifth state of existence that is eternal, immutable, and incomparable (perfection par excellence), I will articulate this Samayaprābhrita, which has been propounded by the all-knowing Masters of Scripture. Note: Achārya Kundkund has used the word vochhāmi in conjunction with sudkevalībhaạidam. He thus declares that this