________________
अध्याय -7
ज्ञानी के परभावों का परिग्रह नहीं है -
एमादिए दु विविहे सव्वे भावे य णेंच्छदे णाणी। जाणगभावो णियदो णीरालंबो दु सव्वत्थ॥ (7-22-214)
इत्यादिक नाना प्रकार के समस्त भावों को ज्ञानी नहीं चाहता। सर्वत्र निरालम्ब वह प्रतिनियत (टंकोत्कीर्ण) ज्ञायक भाव ही है।
The knower has no psychic dispositions that desire these and other external objects. Independent all over, he is solely of the nature of the knower.
ज्ञानी को त्रिकाल के भोगों की आकांक्षा नहीं है -
उप्पण्णोदयभोगो वियोगबुद्धिए तस्स सो णिच्च। कंखामणागदस्स य उदयस्स ण कुव्वदे णाणी॥ (7-23-215)
वह वर्तमान काल के कर्मोदय का भोग ज्ञानी के सदा ही वियोग बुद्धि से होता है और ज्ञानी आगामी काल के उदय की आकांक्षा नहीं करता। (ज्ञानी तो मोक्ष की भी इच्छा नहीं करता, तब वह अन्य पदार्थों की इच्छा क्यों करेगा?)
The knower always enjoys the consequences of the rise of existing karmas with detached temperament, and does not long for the enjoyment of karmas that would rise in future. (The knower does not long even for liberation, therefore, the question of his having desire for alien substances does not arise.)
104