Book Title: Samaysara
Author(s): Kundkundacharya, Vijay K Jain
Publisher: Vikalp
View full book text
________________
अध्याय - 10
आत्मा को अकर्ता मानने का दुष्परिणाम
पुरिसित्थियाहिलासी इत्थीकम्मं च पुरिसमहिलसदि । एसा आयरियपरंपरागदा एरिसी दु सुदी ||
तम्हा ण को वि जीवो अबंभयारी दु तुम्हमुवदेसे । जम्हा कम्मं चेव हि कम्मं अहिलसदि जं भणिदं ॥
जम्हा घादेदि परं परेण घादिज्जदे य सा पयडी । देणत्थेण दु किर भण्णदि परघादणामे त्ति ॥
(10-29-336)
(10-30-337)
(10-31-338)
तम्हा ण को वि जीवोवघादगो अत्थि तुम्ह उवदेसे । जम्हा कम्मं चेव हि कम्मं घादेदि जं भणिदं ॥
160
(10-32-339)
(पूर्वोक्त मत वाले यह भी मानते हैं कि - ) 'पुरुष वेदकर्म स्त्री की अभिलाषा करता है, और स्त्री वेदकर्म पुरुष की अभिलाषा करता है, आचार्य - परम्परा से आई हुई ऐसी श्रुति है; इसलिए तुम्हारे मत में कोई भी जीव अब्रह्मचारी नहीं है।
क्योंकि जो दूसरे को मारता है और दूसरे के द्वारा मारा जाता है, वह भी कर्म है। इसी अर्थ में परघात नामकर्म कहा जाता है; इसलिए तुम्हारे मत में कोई जीव उपघात करने वाला नहीं है, क्योंकि कर्म ही कर्म को मारता है, यह कहा है । '
(It also amounts to -) "The karmic matter of the nature of male
Page Navigation
1 ... 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198 199 200 201 202 203 204 205 206 207 208 209 210 211 212 213 214 215 216 217 218 219 220 221 222 223 224 225 226