________________
सागारधर्मामृत
[२७९ होनेमें संदेह हो तो उसके भी न लेनेका नियम करना चाहिये ऐसा कहते हैं
स्वमपि स्वं मम स्याद्वा न वेति द्वापरास्पदं । यदा तदादीयमानं व्रतभंगाय जायते ॥४९॥
अर्थ--जिससमय अपने द्रव्यमें भी " यह द्रव्य मेरा है या नहीं " ऐसा संदेह हो उससमय यदि वह उस अपने द्रव्यको भी स्वयं लेता है या अन्य किसीको दे देता है तो उसके अचौर्याणुव्रतका भंग हो जाता है । भावार्थ--जिस द्रव्यमें मेरा है या नहीं। ऐसा संदेह हो तो उसे भी नहीं लेना चाहिये ॥ ४९ ॥ आगे-अचौर्याणुव्रतके अतिचार छोडनेकेलिये कहते हैं
चौरप्रयोगचौराहतग्रहावधिकहीनमानतुलं। प्रतिरूपकव्यवहृतिं विरूद्धराज्येऽप्यतिक्रमं जह्यात् ॥५०॥ __ अर्थ-अचौर्याणुव्रती श्रावकको चौरप्रयोग, चौराहृतग्रह, अधिक हीनमानतुला, प्रतिरूपकव्यवहृति और विरूद्धराज्यातिक्रम ये पांचों अतिचार छोड देने चाहिये।
चौरप्रयोग-जो पुरुष स्वयं चोरी करता है अथवा किसी अन्यकी प्रेरणासे चोरी करता है उसे "तू चोरी कर" इसप्रकार प्रेरणा करना, अथवा जिसको चोरी करनेकी प्रेरणा की है उसे चोरी करनेमें " यह तू बहुत अच्छा करता है " ऐसी