Book Title: Saddharm Bodh
Author(s): Amolakrushi Maharaj
Publisher: Nanebai Lakhmichand Gaiakwad

View full book text
Previous | Next

Page 52
________________ करते हैं उसे "सिल्लो" ऐसा कहते हैं, उसमें भी मांस भक्षण नहीं करते हैं, पूछनेसे कहते हैं कि गोस्त एक खराब वस्तु है उसको खानेसे बंदगीमें खलल पहुंचता है। ___ और जो इस वक्त भी हज करनेके लिए मका शरीफको जाते हैं, वहां अपने शरीर पर एक वस्त्र धारण करते हैं, यदि उस वस्त्रमें युंका [ ज्युं ] निकल गई तो उसको नीचे नहीं डालते हैं किंतु उस ही वस्त्र में रहने देते हैं। ___ उक ७ उदाहरणोंसे निश्चयात्मक समझनेमें आया होगा कि इस्लामधर्मके शास्त्रोंमें भी जीव वध करनेकी व मांस भक्षण करनेकी साफ मना है उक्त ७ उदाहरणोंपरसे ही जरा ख्याल करो किऐसे दयामय धर्मकी स्थापना करनेवाले जो ज्यु को भी नीचे नहीं डालना ऐसा उपदेश करनेवाले कभी भी किसी जीवको मारनेकी व मांस भक्षण करनेकी आज्ञा देंगे क्या ? कदापि नहीं, यह निश्चय समअना चाहिये । इसवक्त यह खराब रिवाज प्रत्येक

Loading...

Page Navigation
1 ... 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98