Book Title: Labdhisar
Author(s): Nemichandra Shastri
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 590
________________ [ २९३ गाथा ३१४-६० ] क्षपणासार htधोदयसे श्रेणि चढ़नेवालेसे मानकी प्रथमस्थितिमें विभिन्नता क्यों हुई ? समाधान-मानकी इतनी लम्बी प्रथम स्थिति के बिना नव नोकषाय, तीनप्रकारके क्रोध और तीनप्रकारके मानकी उपशामना क्रियामें समानता नहीं हो सकती थी । इसलिए मानोदयसे श्रेणि चढ़नेवाले के मानकी प्रथमस्थिति, क्रोधोदयसे श्ररिंग चढ़नेवालेके क्रोध और मानकी प्रथमस्थितिके सदृश; जहांकी तहां होती है । मानोदयसे श्रेणि चढ़नेवाले के इससे ऊपर शेष कषाय अर्थात् माया व लोभकी उपशामना विधि वही है । अब उपशमश्रेणिसे गिरनेवालेके विषय में विचार किया जाता है-मानकषायके उदयसे उपशमश्रं रिण चढ़कर उपशाला नागल ११ गुगास्थान में अन्तमुहूर्तकालतक ठहरकर गिरनेवाले जोवके जब कृष्टिगत व स्पर्धकगत तथा मायाका अपने-अपने स्थानपर वेदन करता है तबतक किंचित् भी नानापना ( विभिन्नता ) नहीं है, क्योंकि वहां पर वही पूर्वोक्त अवस्थित श्रायामवाला गुणश्रेणि निक्षेप व दोनों कषायों का अपने-अपने पूर्व वेदककालमें वेदन करता है ।' उसके श्रागे मानका वेदन करनेवाले के विभिन्नता है । क्रोधोदयसे चढ़नेवाले व चढ़कर पुनः उतरनेवाले मानवेदकके अपने वेदककालसे कुछ अधिक अवस्थित गुणश्रेणि श्रथाम में निक्षेपणा होता है । क्रोधका श्रपकर्षण होनेपर बारह कषायोंकी ज्ञानावरणादि ahar गुण के सदृश प्रभार वाले गलितावशेष गुणश्र णि आयाम में विन्यास होता है, किन्तु मानोदयसे चढ़नेवाले व चढ़कर पुनः उतरनेवाले के तीन प्रकारके मानका अपकर्षरण होनेके अनन्तर ही नवकषायों का, ज्ञानावरणादि कर्मोकी गुराश्र शिके सदृश श्रायामवाली गलितावशेष गुणश्रेणिमें निक्षेप होकर अन्तरको पूरा जाता है, इतनी विभिन्नता है । जिस कषायोदयसे श्रोष्यारोह करता है उसी कषायको अपकर्षित करनेपर श्रन्तरको भरना व ज्ञानावरणादिकी गुण णिके तुल्य उदद्यावलिसे बाहर गलितावशेष गुण र निक्षेपका आरम्भ करता है । " १. जयघवल भूल पृ० १६१७-१८ सूत्र ५४८-५५७ । २. ज.ध. मूल पृ. १६१६ सूत्र ५६० की टोका

Loading...

Page Navigation
1 ... 588 589 590 591 592 593 594 595 596 597 598 599 600 601 602 603 604 605 606 607 608 609 610 611 612 613 614 615 616 617 618 619 620 621 622 623 624 625 626 627 628 629 630 631 632 633 634 635 636 637 638 639 640 641 642 643 644