Book Title: Karmprakruti
Author(s): Hiralal Shastri
Publisher: Bharatiya Gyanpith

Previous | Next

Page 167
________________ कर्म प्रकृति स्पर्शनाम अष्टविकल्पम् पहिली गाथामें कह्या जु स्पर्श सो आठ प्रकार है । आगे आनुपूर्वी कहिए है –नारकानुपूर्वी तिर्यंचानुपूर्वी नरानुपूर्वी देवानुपूर्वी इति चतस्रः आनुपूर्व्यः भवन्ति । भावार्थ - जिस कर्मके उदद्यतें जिस गतिविषे जानेवाला जीव होय, तिस गतिविषे ले जाहि सो आनुपूर्वी नाम कहिए । १३२ एदा चउदस पिंडा पयडीओ वण्णिदा समासेण । तो अपिंडपडी अडवीसं वण्णइस्सामि ॥६४॥ एता: चतुर्दश पिण्डप्रकृतयः समासेन वर्णिताः । ए चउदह पिंडप्रकृति संक्षेपता कहीं । अतः अष्टाविंशतिः अपिण्डप्रकृतीः वर्णयिष्यामि । भावार्थ - चउदह प्रकृति के कहे अनन्तर अट्ठाईस प्रकार अपिंडप्रकृति आगे हम नेमिचन्द्र कहेंगे । अगुरुलहुग उवघादं परघादं च जाण उस्सासं । आदावं उज्जीवं छप्ययडी अगुरुछकमिदि || ६५ ॥ अगुरुलघुकं उपघातं परघातं च उच्छ्वासं आतपं उद्योतं एताः षट् प्रकृतयः अगुरुषट्कं इति जानीहि । भावार्थ - जिस कर्मके उदय लोहके पिंडकी नाईं न तो तले ही गिरे, और. अर्क तूलकी नाई ऊपरको जाय नाहीं सो अगुरुलघु नामकर्म कहिए । जिस कर्म के उदय आत्मघातको करे ऐसे बड़े सींग, बड़े स्तन, भारी उदर इत्यादि दुःखदाई अंग होहि सो उपघातकर्म कहिए । जिस कर्मके उदय और जीवको घात करे, ऐसे श्रृंग नख डाढ इत्यादि अंग होहि, सो परघात नामकर्म कहिए । जिस कर्मके उदय उच्छ्वास होय, तो उच्छ्वास नामकर्म कहिए । आतप अरु उद्योत इन दोनोंका अर्थ आगिली गाथामें कहेगा । इन छह प्रकृतिको नाम अगुरुषट्क जानना सिद्धान्तविषे । Jain Education International. मूलुहपहा अग्गी आदावो होदि उन्हसहियपहा । आइच्चे तेरिच्छे उण्हूणपहा हु उज्जोवो ||६६ ॥ मूलोष्णप्रभः अग्निः मूल उष्ण होत संते प्रभा उष्ण है जिसकी सो अग्नि कहिए । भावार्थ - मूल जिस विषे उष्णता है, अरु प्रकाश करे है, सो तो अग्नि कहिए । उष्णसहितप्रभः आतपः भवति, उष्णतासहित है प्रभा जिसकी सो आतप है । भावार्थ-जाको मूल तो उष्णन होय, पर प्रभा गरम होय सो आतप कहिए। स आदित्यादिषु भवति, सो आतपनामकर्मको उदय सूर्यके बिम्बविषे है । भावार्थ - जिस कर्मका उदय मूल [ शीतल ] सो आतपनामकर्म सूर्यके विम्बमें जो एकेन्द्रिय पर्याप्त पृथ्वीकाय तिर्यंच हैं, तिनबिपें उदयरूप पाइए है। जातें सूर्यबिम्ब मूलतें उष्ण नहीं, उष्णप्रभासंयुक्त है । इहाँ कोई प्रश्न करे है कै आतपनामकर्मके उदय तो सूर्य बिम्बविषें कह्यो तुमने, अग्निविषे उष्णता अरु प्रकाश यह किस कर्मके उदय है ? ताको उत्तर - कै थावरनामकर्म जु है सो पंच प्रकार है पृथ्वीकायादिभेदकारे । तिनमें अग्निकाय नामकर्म है, तिस कर्मके उदयकरि अग्निविषे उष्णता अरु प्रकाश है । उष्णरहितप्रभ उद्योतः उष्णतारहित प्रभा जिसकी सो उद्योत कहिए । भावार्थ - जिसकर्मके उदय गरमरहित प्रभा होय, सो उद्योतनाम प्रकृति कहिए । सो उद्योत चन्द्रविम्बके पृथ्वी काय एकेन्द्रिय तियंचनिविपें पाइए, अरु जुगणूविषे पाइए । For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196 197 198