________________
श्रीवीतरागाय नमः ।
जैन-पद-सागर प्रथमभाग ।
( १ )
( हजूरी प्रभाती पद - संग्रह )
कप्रसाधन
देखोजी आदीश्वर स्वामी, कैसा ध्यान लगाया है । कर ऊपर कर सुभग विराजे, आसन थिर ठहराया है | देखोजी० ॥ टेक ॥ जगतविभूति भूर्तिसम तजकर, निजानंद-पद ध्याया है । सुरभित श्वासा आशावासा, नासादृष्टि सुहाया, है | देखोजी० ॥ १ ॥ कंचन वरन चलै मन रंच न. सुरैगिरि ज्यों थिर थाया है । जासपास अहि मोर मृगी हैंरि, जातिविरोध नशाया है । देखोजी ० ॥ २ ॥ सुध उपयोग हुतासनमें जिन, .. १ । भस्मकी समान । २ दिशारूपी वस्त्र - दिगंबरपणा । ३ सुमेरु . पर्वत । १ सिंह |