Book Title: Jain Shila Lekh Sangraha 05
Author(s): Vidyadhar Johrapurkar
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 51
________________ - १०१ ] नासून ९९ देवगढ़ ( झाँसी, उत्तरप्रदेश ) ४७ सं० १२१० = सन् ११५४, संस्कृत नागरी यहाँ के मन्दिर नं० ७ में यह लेख है । स० १२१० में महासामन्त उदयपाल का इस मे नामोल्लेख है । रि० ३० ए० १६५६-६० शि० क्र० सी ५०७ १०० खजुराहो ( छतरपुर, मध्यप्रदेश ) संवत् १२१५ = सन् ११५८, नागरी-संस्कृत ॥ श्रीसंवत् १२१५ मात्र सुदि ५ रवौ देशीगणे पडितः श्रीराजनंदि तत् सिष्य पंडितः श्रीमानुकीर्ति भर्जिका मेकुश्रा अभिनन्दनस्वामिनं नित्यं प्रणमति ॥ यह लेख खजुराहो के श्रीशान्तिनाथ मन्दिर में स्थित जिनमूर्ति के पादपीठ पर है । तात्पर्य मूल लेख से स्पष्ट हो है । दिसम्बर १९६६ में प्रत्यक्ष दर्शन के अवसर पर यह विवरण अकित किया गया था । १०१ नासून ( अजमेर संग्रहालय, राजस्थान ) सं० १२१६ = सन् ११६०, संस्कृत - नागरी जैन सरस्वती मूर्ति के पादपीठ पर यह लेख है । वैशाख शु० ( ४ ) सं० १२१६ के इस लेख मे माथुर संघ के आचार्य चारुकीति के शिष्य सोनम और राहिल की कन्या वीग का नामोल्लेख है । रि० ३० ए० १६५७-५८ शि० क्र० बी ४१६

Loading...

Page Navigation
1 ... 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97